पूर्वी चंपारण, 12 मई . पुलिस की स्पेशल टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए केसरिया थाना क्षेत्र से अंतरजिला अपराधिक गैंग के दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया का भास्कर सहनी एवं चकिया भूवन छपरा का अनुराग रावत शामिल है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा,दो जिंदा करतुस, एक लूट की बाइक एवं एक लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक,दो खोखा,1034 ग्राम चरस,चांदी 200 ग्राम व एक मोबाइल फोन बरामद की गई है.
मामले में चकिया के प्रभारी डीएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने बताया है कि गैंग का मास्टरमाइंड मुजफ्फरपुर जिले का अखिलेश राम उर्फ मास्टर जी फरार है , जिसकी खोज में छापेमारी जारी है. उसके विरुद्ध मोतिहारी पुलिस की तरफ से 25000 का इनाम घोषित किया गया है . अखिलेश राम पर कई जिलों में लगभग 20 आपराधिक मामले दर्ज है. पिछले दो माह में इस गैंग ने 7 अपराधी घटनाओं को अंजाम दिया है.
गिरफ्तार भास्कर सहनी पिपरा कोठी में दो भोपतपुर में एक और चकिया में एक आपराधिक मामले में शामिल रहा है. पुलिस कप्तान ने पुलिस टीम को 15 हजार की राशि देकर पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
India-Pak ceasefire: If Pakistan continues to escalate...
बिहार : राष्ट्रसेवा में शहीद मोहम्मद इम्तियाज हुए सुपुर्द-ए-खाक, हजारों नम आंखों ने दी अंतिम विदाई
पीएम मोदी बोले, 'भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा'
2024 में चीन की राष्ट्रीय शरदकालीन अनाज खरीद की कुल मात्रा 34.5 करोड़ टन पहुंची
ब्राजील फुटबॉल टीम के हेड कोच बने कार्लो एंसेलोटी