कैरेकस, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने सोमवार को कहा कि उनका देश पिछले 100 वर्षों में दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप पर सबसे बड़े खतरे का सामना कर रहा है। उन्होंने अमेरिका पर कैरेबियाई सागर में नौसैनिक ताकत बढ़ाकर तनाव पैदा करने का आरोप लगाया।
काराकास में सैन्य अधिकारियों के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मदुरो ने कहा, “वेनेजुएला 100 वर्षों में हमारे महाद्वीप पर देखे गए सबसे बड़े खतरे का सामना कर रहा है। ऐसी स्थिति पहले कभी नहीं देखी गई।” उन्होंने स्पष्ट किया कि वेनेजुएला एक शांतिप्रिय देश है लेकिन वह धमकियों के आगे नहीं झुकेगा।
हाल के हफ्तों में अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव तब बढ़ गया जब अमेरिकी नौसेना ने वेनेजुएला के नजदीकी कैरेबियाई जलक्षेत्र में बड़ी तैनाती की। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि यह कदम लैटिन अमेरिकी ड्रग कार्टेल्स के खिलाफ अभियान का हिस्सा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ड्रग कार्टेल्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अपनी प्राथमिकताओं में शामिल किया है, जिसे माइग्रेशन रोकने और दक्षिणी सीमा को सुरक्षित करने की रणनीति से जोड़ा गया है।
वहीं, वेनेजुएला ने बार-बार अमेरिका के इन आरोपों को खारिज किया है कि उसका शासन अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी में शामिल है। अगस्त की शुरुआत में अमेरिका ने मादुरो की गिरफ्तारी की जानकारी देने पर मिलने वाले इनाम को दोगुना कर 50 मिलियन डॉलर कर दिया था।
मादुरो और आंतरिक मंत्री दियोसदादो काबेलो ने अमेरिकी नौसैनिक तैनाती को हस्तक्षेप का बहाना बताते हुए इसे वेनेजुएला की संप्रभुता पर सीधा हमला करार दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
Hair Care Tips: इन दो चीजों को डाइट में कर लें शामिल, बालों की ये समस्या हो जाएगी दूर
किशमिश का पानी: इन लोगों के लिए है अमृत, रोज़ाना पीने से होंगे चौंकाने वाले फायदे
पश्चिम बंगाल में जावेद अख्तर का मुशायरा स्थगित, इस्लामी संगठनों का विरोध
एक` चम्मच कपूर का तेल जो आपकी सेहत से जुड़े कई रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ
GST का असर: अगस्त में जमकर बिके टू-व्हीलर्स, इतनी बढ गई सेल्स