– केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कोलारस के बाढ़ग्रस्त लिलवारा गांव का किया दौरा, प्रभावित परिवारों से मिले
शिवपुरी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संचार मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार शाम को अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत शिवपुरी जिले के कोलारस स्थित बाढ़ग्रस्त गांव लिलवारा पहुंचे। उन्होंने आपदा प्रभावित ग्रामवासियों से सीधे संवाद करते हुए उनके लिए प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही बुनियादी सुविधाओं, राहत सामग्री और पुनर्वास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने गांव में जाकर बाढ़ से क्षतिग्रस्त मकानों और खेतों का निरीक्षण किया तथा फसल को हुए नुकसान का भी आकलन किया।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ग्रामीणों से संवाद के दौरान भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि खुशी के समय में सब आएंगे, पत्तल पर बैठकर खाना खाएंगे, लेकिन संकट के समय में आपका घरवाला और दिलवाला ही आएगा।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस आपदा की घड़ी में हर पीड़ित परिवार तक सरकार की मदद पहुंचेगी।
लिलवारा गाँव के दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक महेन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, अन्य जनप्रतिनिधि हरवीर रघुवंशी, राजू बाथम, ओमप्रकाश खटीक, अधिकारीगण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि पिछले माह 27 से 29 जुलाई के दौरान गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में अतिवृष्टि और बारिश से हुई आपदा पर सिंधिया लगातार नजर बनाए हुए थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन से सतत संपर्क साधकर राहत कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाया। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ वह स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं।
केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से ग्राम लिलवारा के प्रभावित परिवारों को अब तक लगभग 23 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि के साथ-साथ खाद्यान्न, तिरपाल और अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई जा चुकी है। सिंधिया ने आज गाँव में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से चल रहे विस्थापन एवं पुनर्वास कार्यक्रमों की प्रगति का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
सिंधिया ने कहा कि सिंध नदी में आई बाढ़ का जलस्तर अब घट चुका है, जिसके बाद प्रभावित क्षेत्रों में क्षति का वास्तविक स्वरूप सामने आ रहा है। सिंधिया और राज्य सरकार के निर्देश पर प्रशासन द्वारा निरंतर सर्वे कर क्षति का आकलन किया जा रहा है। शिवपुरी के कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार स्वयं प्रभावित गाँवों का निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं, राहत सामग्री वितरण का कार्य अभी भी सतत जारी है। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों को और प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
CM विष्णु देव साय के ग्लोबल आउटरीच मिशन की शुरूआत; 10 दिवसीय विदेश दौरे पर जापान और साउथ कोरिया की करेंगे यात्रा
प्राइम वीडियो पर 'कुल्पा नुस्त्रा' का प्रीमियर 16 अक्टूबर 2025 को
रिंकू सिंह के तूफान में उड़ा गोरखपुर लॉयन्स, मेरठ मेवरिक्स ने 6 विकेट से दर्ज की जीत
जसप्रीत बुमराह नहीं, हर्षित राणा ने एशिया कप 2025 के लिए इस स्टार को बताया इंडिया का नंबर-1 गेंदबाज
प्रधानमंत्री मोदी आज कोलकाता में 5,200 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास