धमतरी, 5 मई . सुशासन तिहार में लोगाें की मांग, शिकायत और समस्या संबंधी आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है. शासकीय कामकाज में पारदर्शिता लाने और योजनाओं तथा कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रदेश सहित जिले में भी सुशासन तिहार मनाया जा रहा है. इस दौरान लोगों की अधिकांश आवेदनों पर त्वरित गति से कार्रवाई भी की गई. इनमें क्रेडा को मिले हाई मास्ट लाईट सुधार के संबंध में दो आवेदन, सोलर पंप में सुधार करने संबंधी दो आवेदन सहित ड्यूल पम्प के खराब गेट वाल्व बदलने जैसे आवेदनों का निराकरण किया गया. सुशासन तिहार में धमतरी विकासखण्ड के ग्राम डांगीमाचा के कमलेश्वर उईके ने गांव में लगे जल जीवन मिशन के तहत सोलर ड्यूल पम्प के खराब गेट वाल्व को बदलने संबंधी आवेदन दिया.
इस पर विभागीय मैदानी अमले द्वारा सोलर ड्यूल पम्प का निरीक्षण कर तत्काल संयंत्र सुधार किया गया और अब सोलर ड्यूल पम्प क्रियाशील हो गया. इससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है. वहीं ग्राम किशनपुरी के पांचूराम ने गांव में लगे सोलर हाईमास्ट लाईन को सुधारने के लिए आवेदन किया. क्रेडा विभाग के मैदानी कर्मचारियों ने संयंत्र में खराब बैटरियों और लाईट के स्थान पर नये सामग्री बदलकर पूरी तरह क्रियाशील कर दिया है, जिससे ग्रामीणों को सोलर हाईमास्ट के माध्यम से रात के समय में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित हो रही है. इसके साथ ही कुरूद विकासखण्ड के ग्राम पचपेड़ी के लोमश कुमार साहू, चर्रा के तिलक राम ध्रुव, अैर गिरौद के गजेन्द्र कुमार साहू ने भी सोलर पंप और सोलर हाईमास्ट लाईट की मरम्मत के संबंध में सुशासन तिहार में आवेदन दिया. क्रेडा विभाग द्वारा सभी आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की गई. हितग्राहियों ने बताया कि सुशासन तिहार में उनके आवेदनों का तत्काल निराकरण कर दिया गया है. वे कहते हैं कि इसी तरह से कार्य होना चाहिए.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
हवसी मामी ने बनाया अपने ही भांजे के साथ संबंध, फिर किया ऐसा काम मामा के नहीं रुक रहे आंसू 〥
Met Gala में शामिल होने की उम्मीद: कौन-कौन से सितारे होंगे शामिल?
The Accountant 2: बॉक्स ऑफिस पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
अपनी ही मां की हत्या करने के बाद बाहर से ताला जड़कर निकल गई बेटी, वजह जान हिल जाएगा आपका दिमाग 〥
युगांडा में धर्म परिवर्तन के कारण पिता ने बेटी को जिंदा जलाया