पश्चिमी सिंहभूम, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के सारंडा के घने जंगल में शुक्रवार को हुए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ की 60वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल (जीडी) महेंद्र लश्कर का बलिदान हो गया. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान शुक्रवार रात उनका निधन हो गया. वह Assam Assam के निवासी थे. बटालियन में शोक की लहर फैल गई है.
इस विस्फोट में घायल इंस्पेक्टर (जीडी) कौशल कुमार मिश्रा और एएसआई (जीडी) रामकृष्ण गागराई राउरकेला के अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं. दोनों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. घायल एएसआई रामकृष्ण गागराई Jharkhand के खरसावां विधायक दशरथ गागराई के भाई हैं. सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जवान महेंद्र लश्कर का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. घटना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया है और माओवादियों की तलाश जारी है.
यह विस्फोट शुक्रवार शाम करीब चार बजे हुआ था. सुरक्षा बल नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तलाशी अभियान चला रहे थे. इसी दौरान माओवादियों द्वारा पहले से लगाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया. विस्फोट के बाद क्षेत्र में मुठभेड़ भी हुई. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में सारंडा क्षेत्र में आईईडी विस्फोट की घटनाएं बढ़ी हैं. आठ अगस्त को सीआरपीएफ की 209वीं कोबरा बटालियन के दो जवान घायल हुए थे, जबकि 22 मार्च को एक सब-इंस्पेक्टर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. अप्रैल में भी Jharkhand जगुआर का एक जवान आईईडी धमाके में शहीद हुआ था.
—————
(Udaipur Kiran) / गोविंद पाठक
You may also like
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह
भाषा के बिना शिक्षा की कल्पना अधूरी : प्रो. रामदेव शुक्ल
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव