—— जिले के प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा की
वाराणसी,23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को लेकर सरकार प्रयासरत है। इसी क्रम में शनिवार को वाराणसी पहुंचे प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले की प्रगति, वर्तमान परियोजनाओं तथा प्रदेश की अर्थव्यवस्था में जिले के संभावित योगदान पर विस्तार से मंथन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए मैन्युफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर को सशक्त बनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कृषि, पशुपालन, वानिकी और मत्स्य जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण वृद्धि के लिए विशेष प्रयास किए जाएं।
—वाराणसी जनपद का योगदान अहम
बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जिले की आर्थिक स्थिति और विकास योजनाओं की प्रगति का प्रस्तुतिकरण दिया। उन्होंने बताया कि 2023-24 के आंकड़ों के अनुसार जिले की अनुमानित जनसंख्या 43.87 लाख तक पहुंचने वाली है। वर्तमान में जिले की जीडीपी 51,036 करोड़ रूपये (प्रचलित भावों पर) तथा 29,797 करोड़ रूपये (स्थायी भावों पर) है। वार्षिक विकास दर 13.8फीसदी है और राज्य जीडीपी में जनपद का योगदान 1.99फीसदी है। प्रति व्यक्ति आय 1,03,354 रूपये है।
प्राथमिक क्षेत्र का जिले की जीडीपी में योगदान 8.57 फीसद, द्वितीयक क्षेत्र का 25.58 फीसद और तृतीयक क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक 65.85 फीसद है। जिलाधिकारी ने बताया कि सेवा क्षेत्र का मौजूदा आकार 30,000 करोड़ रूपये है, जिसे बढ़ाकर 1 लाख करोड़ रूपये तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में पर्यटकों की संख्या में 42फीसदी और होटल उद्योग में 66 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
—कृषि और उद्योगों पर विशेष जोर
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में सूक्ष्म योजना (माइक्रो प्लानिंग) के साथ तात्कालिक और दीर्घकालिक लक्ष्य तय किए जाएं। उन्होंने बीज मिनीकिट वितरण, एग्रीटेक स्टार्टअप, गोदाम, शीतगृह और कृत्रिम गर्भाधान जैसी पहलों पर बल दिया।
द्वितीयक क्षेत्र में संगठित-असंगठित विनिर्माण, पंजीकृत एमएसएमई इकाइयों, विद्युत, गैस एवं जल सेवाओं को और मजबूत करने पर चर्चा हुई। वहीं तृतीयक क्षेत्र के तहत पर्यटन, मेडिकल टूरिज्म, होम स्टे, गंगा में क्रूज व इलेक्ट्रिक नाव जैसी सुविधाओं को और विस्तार देने की बात कही गई।
—रोपवे से मिलेगा जाम से राहत
मंत्री खन्ना ने प्रधानमंत्री द्वारा वाराणसी को दिए गए रोपवे परियोजना को एक बड़ा तोहफा बताया। उन्होंने कहा कि यह शहर की ट्रैफिक समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में अहम कदम साबित होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी प्राथमिक विद्यालय बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि नई शिक्षा नीति के तहत प्री-प्राइमरी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही अधिकतम वृक्षारोपण के लिए जनसहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
—जीएसटी स्लैब में राहत
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार ने जीएसटी स्लैब घटाकर व्यापारियों व जनता को राहत दी है। साथ ही धार्मिक पर्यटन और विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने इन पहलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।
—बैठक में रही प्रमुख लोगों की भागीदारी
बैठक में आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, महापौर अशोक तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, त्रिभुवन राम, सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. सुनील पटेल, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, राय धर्मेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, डीएफओ स्वाति सिंह समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बैठक में धन्यवाद ज्ञापन किया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
चीनी फिल्म 'तोंगची रेस्क्यू' उत्तरी अमेरिका में हुई रिलीज
धामी सरकार आपदा प्रभावित परिजनों को देगी पांच-पांच लाख की मुआवजा राशि
नरसिंहपुर : संत समागम में साधुओं ने किया सभी को सतर्क, कहा- देश को तोड़ने के लिए बहुत से कालनेमि घूम रहे
केंद्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री के आगमन पर पुलिस सतर्क,एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को किया नजरबंद
सीएसजेएमयू में संचालित हुए ए आई फॉर ऑल व फाइनेंशियल लिटरेसी व्यावसायिक पाठ्यक्रम : कुलपति