जयपुर, 8 मई . जेडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा सात बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है.
महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया को जोन-13 में स्थित ग्राम सेवापुरा, जिला जयपुर में करीब 7 बीघा नदी की सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बाउण्ड्रीवाल बनाकर, सीमेन्ट के पिल्लर गाड़कर, तारबंदी कर, डामर की रोड़ डालकर व अन्य अवैध निर्माण कर किए गए अतिक्रमण हटाया गया. जोन-पीआरएन-साउथ के क्षेत्राधिकार में अवस्थित गैर अनुमोदित योजना नारायण विहार जी ब्लॉक के भूखण्ड संख्या 179 में, जोन-04 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित गैर अनुमोदित योजना लाल बहादुर नगर, एस.एल. मार्ग के भूखण्ड संख्या एफ-7 मेंव्यवसायिक प्रयोजनार्थ बेसमेन्ट और दुकानों का निर्माण करने पर और जोन-04 के क्षेत्राधिकार में स्थित मैट्रो एन्कलेव के भूखण्ड संख्या 106, 107, 165, 166 में रोड की तरफ बेसमेंट सहित तृतीय मंजिला बालकनी का अवैध निर्माण करने पर ताला सील चपडी लगाकर नियमानुसार पुख्ता सीलिंग की कार्यवाही की गई. जोन-पीआरएन-नोर्थ में स्थित साई वाटिका-5 में रोड सीमा में ही करीब 10 स्थानों पर अवैध रूप से लगाए गए लोहे के एंगल, जालियां,दीवारों से निर्मित एनक्लोज़र, अत्यधिक लम्बाई में चबूतरें, सीढ़ियां इत्यादि से किए गए अतिक्रमणों को हटाया गया.
—————
/ राजेश
You may also like
बीएसएफ ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम की
.पति को था अपनी ही पत्नी के कपड़े पहनने का शौक, महिला 11 साल तक समझती रही उसे मजाक, जब पता चली सच्चाई तो ˠ
अमेरिका में बर्ड फ्लू, रैबिट फीवर और RSV का बढ़ता खतरा
गाल ब्लैडर स्टोन के लिए आयुर्वेदिक उपचार: गुडहल पाउडर का चमत्कार
चाणक्य के अनुसार पति-पत्नी के बीच उम्र का सही अंतर क्या होना चाहिए?