जौनपुर ,19 मई .पुलिस ने एक वांछित अपराधी को रविवार देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है.जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है.
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा ने बताया कि बक्शा थाना और तेजीबाजार की पुलिस टीम संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग कर रही थी. मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बक्शा हाइवे से चुरावनपुर की तरफ जा रहे हैं.रात करीब 1:20 बजे पुलिस टीम नहर की पुलिया के पास तैनात थी. एक मोटरसाइकिल तेजी से आती दिखी. पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में दोनों थानाध्यक्षों ने फायर किया.फायरिंग में एक बदमाश राजू यादव (21) के बाएं पैर में गोली लगी. दूसरा बदमाश काजू अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. राजू यादव जौनपुर के मथुरापुर कोठवां का रहने वाला है. फरार बदमाश काजू वाराणसी के चोलापुर का निवासी है.घायल बदमाश से एक तमंचा 315 बोर, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है. घायल को पहले सीएचसी नौपेड़वा ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया गया. राजू थाना जलालपुर में धारा 109(1)/324(4) बीएनएस और थाना चंदवक में धारा 109 बी.एन.एस. व धारा 103(1) बीएनएस का वांछित अपराधी है. अपराधी ने पूछताछ में बताया कि वह जलालपुर में हुए पुलिस पर हमले में शामिल था. साथ ही चंदवक में सिपाही हत्याकांड में भी शामिल था.
/ विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
'अमिताभ बच्चन ने मुझसे कहा था सॉरी', अनु अग्रवाल ने बताया 31 साल पहले किस कारण बिग बी को मांगनी पड़ी थी माफी
सूरत में बीच पर युवती को पिलाया नशीला पदार्थ फिर होटल में गैंगरेप, पुलिस ने BJP नेता को दोस्त को साथ किया अरेस्ट
राजस्थान में न्याय की दलाली! पॉक्सो केस में आरोपी से 50 हजार की रिश्वत लेने वाला गिरफ्तार, DSP और रीडर गायब
कांग्रेस के लिए 'गले की हड्डी' बन चुके हैं शशि थरूर? क्यों दुविधा में पड़ी है पार्टी
Travis Head को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, LSG के खिलाफ SRH की प्लेइंग XI का बन सकते हैं हिस्सा