जबलपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के रानी दुर्गावती एल्गिन अस्पताल में एक महिला ने 5.2 किलोग्राम वजन के स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जिसे डॉक्टर कुदरत का चमत्कार मान रहे हैं, क्योंकि सामान्य तौर पर नवजात का औसत वजन 2.5 से 3.5 किलो होता है, लेकिन इस बच्चे का वजन उससे दोगुना है। शुभांगी चौकसे नाम की इस महिला की डिलीवरी सामान्य हुई और सबसे बड़ी राहत यह रही कि प्रसव के दौरान किसी तरह की गंभीर जटिलता सामने नहीं आई। भारी वजन के कारण डॉक्टरों ने मां और बच्चे दोनों को निगरानी में रखा है।
डॉक्टरों ने इसे एक असाधारण घटना बताया। डॉक्टर भावना मिश्रा के अनुसार इस तरह के बच्चे बहुत कम देखने को मिलते हैं और जन्म के बाद तुरंत नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में भर्ती करना ज़रूरी होता है,ताकि बच्चे की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा सके। फिलहाल बच्चा सुरक्षित है और डॉक्टरों की टीम उसकी लगातार जांच कर रही है।
उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले इंदौर के पीसी सेठी अस्पताल में भी एक बच्ची ने जन्म लिया था, जिसका वजन 5.43 किलोग्राम निकला था। जबकि जबलपुर का 5.2 किलो वाला बच्चा भी इसी श्रेणी में माना जा रहा है। यह अब तक राज्य में सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाला सबसे भारी बच्चा माना गया। बच्चे के परिजन इसे भगवान का आशीर्वाद मानकर आश्चर्यचकित होने के साथ बेहद खुश हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
यात्रा प्रेमियों के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड
अमरोहा में पत्नी ने प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई
2025 वेनिस फिल्म फेस्टिवल के विजेताओं की घोषणा
बाबा बागेश्वर ने आगरा को कहा पागलखाना, तो शहर की बेटी शबाना ने दिया करारा जवाब
सनातन धर्म ही भारत की आत्मा, हिंदू समाज को एकजुट होना होगा: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर