पंचायतों को आर्थिक आत्मनिर्भर बनाने के लिए पारदर्शिता, तकनीक और स्थानीय संसाधनों के उपयोग पर बल
लखनऊ, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने ग्राम पंचायतों को आर्थिक आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्यों से नवाचारों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया है. मंगलवार को पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में Chief Minister ने कहा कि पंचायतें केवल प्रशासनिक इकाइयां नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास की आत्मा हैं. इन इकाइयों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पारदर्शिता, तकनीक और स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए.
बैठक में प्रस्तुत विवरण के अनुसार, पंचायतों की स्वनिधि बढ़ाने के लिए विभिन्न सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. स्थानीय कर एवं यूज़र चार्ज संग्रह की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है. पंचायतों की आय वृद्धि के लिए विभिन्न नवाचारों पर कार्य जारी है. Chief Minister ने कहा कि पारदर्शिता और तकनीकी उपयोग के माध्यम से ग्राम पंचायतों की राजस्व प्राप्ति और जनसेवा की गुणवत्ता दोनों में सुधार सुनिश्चित किया जाए.
उन्होंने यह भी कहा कि विकास प्राधिकरणों के अतिरिक्त जिला पंचायतों के अधीन क्षेत्रों में भवन मानचित्र स्वीकृति के लिए जिला पंचायतों के पास दक्ष मानव संसाधन की उपलब्धता होनी चाहिए. इसके लिए प्रत्येक जिला पंचायत में सिविल इंजीनियर अथवा आर्किटेक्ट की तैनाती की व्यवस्था की जाए, जिससे स्थानीय निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके.
Chief Minister ने ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने के लिए ग्राम सचिवालयों में आधार केंद्र खोलने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड निर्माण, संशोधन, बायोमेट्रिक अपग्रेडेशन आदि कार्यों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए, जिससे नागरिकों को सुविधा मिले और मिलने वाले शुल्क से ग्राम पंचायत की आय में भी वृद्धि हो.
बैठक में यह भी बताया गया कि पंचायती राज विभाग की ओर से तालाबों, पोखरों की सूचीकरण और उपयोग नीति पर कार्य किया जा रहा है. Chief Minister ने निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत तथा जिला पंचायत के अधीन तालाबों, पोखरों का समयबद्ध पट्टा किया जाए और इनसे प्राप्त राशि को हर घर नल, जल संरक्षण तथा ग्राम्य हित के कार्यों में ही उपयोग किया जाए. उन्होंने इसके लिए एक स्पष्ट नियमावली तैयार करने के निर्देश भी दिए.
Chief Minister ने कहा कि ग्राम पंचायतों के पास जितनी अधिक स्व-वित्तीय क्षमता होगी, उतनी ही तेजी से ग्रामीण विकास के कार्य आगे बढ़ेंगे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पंचायत प्रतिनिधियों को वित्तीय प्रबंधन, डिजिटल सेवा वितरण और जनसुविधा संचालन के विषय में प्रशिक्षण दिया जाए.
Chief Minister ने अंत में कहा कि “ग्राम पंचायतों की समृद्धि ही आत्मनिर्भर भारत की नींव है. राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर ग्राम पंचायत सेवा, स्वच्छता और स्वावलंबन की प्रतीक बने.”
—————
(Udaipur Kiran) / दिलीप शुक्ला
You may also like
योगी सरकार की बड़ी सौगात, त्योहारों पर चलेंगी अतिरिक्त बसें, चालकों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
IPS केस में पूछताछ, फंसने का डर… ASI संदीप लाठर के सुसाइड की वजह क्या?
दीवाली में ये 7 गलतियां न करें वरना लक्ष्मी मां नाराज हो जाएंगी! शुभ फल के लिए बचें इनसे
कन्नौज में गुलाब की खुशबू से महक रही किसानों की जिंदगी, सरकार की मदद से बढ़ी आमदनी
गोदाम से दो कुन्तल 37 किलोग्राम अवैध पटाखों के साथ एक गिरफ्तार