नई दिल्ली, 02 मई . ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय महिला हॉकी टीम अब अपने अंतिम दो मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है. इन दोनों मुकाबलों में टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम से होगा, जो विश्व स्तर पर एक मजबूत टीम मानी जाती है. ऐसे में भारतीय महिला टीम के लिए चुनौती आसान नहीं होगी, लेकिन टीम इन मुकाबलों को जीतकर दौरे की निराशा को पीछे छोड़ना चाहती है.
इस दौरे पर अब तक भारत को कोई जीत नहीं मिली है. कप्तान सलीमा टेटे और उपकप्तान नवनीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम के खिलाफ एक मैच खेला है, जिसमें उसे 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा भारत ने ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ टीम के खिलाफ दो दोस्ताना मुकाबले भी खेले, लेकिन जीत दर्ज करने में नाकाम रही.
टीम इस दौरे को अगले साल होने वाले हॉकी विश्व कप और इस साल के अंत में यूरोप में होने वाली एफआईएच प्रो लीग की तैयारी के तौर पर देख रही है. इसलिए मुख्य कोच हरेंद्र सिंह नई रणनीतियों और खिलाड़ियों के संयोजन को आजमा रहे हैं.
हरेंद्र सिंह ने कहा, “हमारे लिए यह दौरा काफी अहम है. भले ही जीत नहीं मिली है, लेकिन खिलाड़ियों के प्रदर्शन में कई सकारात्मक संकेत देखने को मिले हैं. हार से निराशा जरूर होती है, खासकर तब जब हम आसान गोल गंवा बैठते हैं, लेकिन ऐसे मुकाबलों का अनुभव खिलाड़ियों को मजबूत बनाता है.”
उन्होंने आगे कहा, “टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए यह एक बेहतरीन मौका है. जितना अधिक मैच खेलेंगे, उतना ही उनका आत्मविश्वास और अनुभव बढ़ेगा. इस दौरे का उद्देश्य सिर्फ परिणाम नहीं बल्कि टीम को भविष्य की बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है.”
भारतीय महिला हॉकी टीम अब दौरे के अंतिम दो मैच 3 और 4 मई को पर्थ में खेलेगी. ये दोनों मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 3:10 बजे शुरू होंगे. टीम और कोचिंग स्टाफ की नजर इन मुकाबलों में जीत हासिल कर आत्मविश्वास के साथ दौरे का समापन करने पर होगी.
—————
दुबे
You may also like
Agriculture tips: धान-गेहूं की फसल की तरफ मुंह भी नहीं घुमाएंगे जंगली जानवर, ये देसी घोल जानवरों को भागने में दिखाएगा शानदार कमाल 〥
इस सीरियल किलर का सिर 150 सालों से रखा है प्रिज़र्व, जानिए क्यों 〥
इस बार में इंसान का कटा अंगूठा मिलाकर पी जाती है शराब 〥
जानिए अवैध बाजार में कितनी है आपके शरीर की कीमत 〥
कैसे ब्रिटिशों ने भारतीय राजाओं को कमजोर करने के लिए प्रेम जाल का इस्तेमाल किया