जयपुर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के बस्सी में संचालित सीमन स्टेशन में सोमवार, 11 अगस्त को अपराह्न तीन बजे सैक्स सोर्टेड सीमन तैयार करने वाली अत्याधुनिक लैब का उदघाटन होगा। यह उदघाटन समारोह नेशनल डेयरी डवलपमेंट बोर्ड के चैयरमैन डॉ. मिनेश शाह, राजस्थान सरकार के पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत तथा राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, शासन सचिव, पशुपालन एवं गोपालन डॉ. समित शर्मा, आरसीडीएफ की एमडी श्रुति भारद्धाज की उपस्थिति में टोंक रोड, जयपुर स्थित आरसीडीएफ सभागार में आयोजित किया जाएगा।
केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इस दौरान बस्सी में एफएसबी के प्रबंधन हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। साथ ही अतिथियों द्धारा सैक्स सोर्टेड और पारंपरिक सीमेन उत्पादन के लिए स्थापित सैक्स सोर्टिंग मशीनों का वर्चुअली उदघाटन किया जाएगा। इसके अलावा बांसवाड़ा में डेयरी प्लांट का कार्य पूर्ण करने के लिए एनडीडीबी ऋण की स्वीकृति व बस्सी में बायो गैस प्लांट की स्थापना एवं संचालन हेतु तकनीकी समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल कीˈ दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेला
अगर कुत्ता करने लगी ऐसी हरकतें तो समझियेˈ होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन
यहां पर बेटी के जवान होते ही पिताˈ बन जाता है पति बचपन में बेटी की तरह करता लाड़-दुलार
आयुर्वेद में पुरुषों के लिए अमृत है येˈ पौधा कहीं मिल जाए तो जरूर ले जाये घर
सांप बनकर पुलिसवाले को ही डसने लग पड़ाˈ शख्स फिर जो हुआ उसकी नहीं थी किसी को भी उम्मीद