दुमका, 27 अप्रैल . जिला के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बंदरी गांव में पुलिस की वर्दी में पिस्तौल की नोंक पर लूटपाट का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार बीते रात करीब दस की संख्या में हथियार के साथ कुछ लोग मोहन यादव के घर पर पहुंच दरवाजा तोड़ घुस गए थे. इसके बाद घर के लोगों को पिस्तौल के बल पर अपने कब्जे में लिया और लूटपाट की घटना को अंजाम दे चलते बने.
गृह स्वामी के अनुसार घर से करीब 35 हजार रुपए नगद, 50 भर चांदी के जेवरात सहित करीब दो लाख रुपए मूल्य के सामनों की लूटपाट हुई है. लूटपाट के दौरान जब वर्दी धारियों ने घर के लोगों को कब्जे में लिया तब उनलोगों ने अपने आप को पुलिस पदाधिकारी बताया था. साथ वे लोग गाली गलौज भी कर रहे थे. मामलें को लेकर सरैयाहाट थाना में आवेदन देकर लिखित शिकायत की गई है.
सूत्रों के अनुसार सरैयाहाट के बंदरी सहित कई गांवों में बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिए सीमावर्ती बिहार की पुलिस रोजाना पहुंचती है और साईबर फ्रोड के नाम पर यहां के लोगों को उठा कर थाना लेजाकर फिर छोड़ देती है. बीते रात भी जब गांव में वर्दी पहने हुए लोग पहुंचे थे तो सभी को लगा कि बिहार पुलिस है. लेकिन उनलोगों ने जब लूटपाट शुरू किया तो सब को यह अहसास हुआ कि वर्दी में पहुंचे लोग पुलिस नहीं है.
—————
/ नीरज कुमार
You may also like
केरल में 60 लोगों द्वारा एक खिलाड़ी के साथ बलात्कार का मामला, 6 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में बस किराया पारदर्शिता पर सुनवाई, सरकार को मिला अतिरिक्त समय
अवैध कब्जे से निपटने के लिए कानूनी उपाय: जानें क्या करें
बिहार में नहर से निकले नोटों के बंडल, लोगों में मची लूट की होड़
एल एंड टी चेयरमैन का 90 घंटे काम करने का सुझाव, सोशल मीडिया पर चर्चा