हावड़ा, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के उलूबेड़िया स्थित आमता अस्पताल से मंगलवार सुबह 11 दिन के नवजात शिशु की चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आमता के चंद्रपुर निवासी मनींद्रा बाग ने 10 दिन पहले एक निजी अस्पताल में पुत्र को जन्म दिया था। मां और बच्चे को छुट्टी मिलने के बाद परिवार घर लौट आया। शनिवार को जब शिशु की तबीयत बिगड़ी तो परिवार ने उसे मां के साथ आमता अस्पताल में भर्ती करवाया।
आरोप है कि मंगलवार सुबह लाल कपड़े पहनी एक महिला वार्ड में पहुंची। उस समय बच्चा उसकी दादी की गोद में था। महिला ने दवा खिलाने के बहाने शिशु को दादी से ले लिया और कुछ देर बाद बच्चे के साथ गायब हो गई। काफी तलाश के बाद भी जब नवजात नहीं मिला तो परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल लापता शिशु और संदिग्ध महिला की तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
SM Trends: 11 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
आईपीएल की तर्ज पर असम प्रीमियर लीग की होगी शुरुआत
वर्चुअल क्लास नेटवर्क से जुड़ें उत्तराखंड के 840 विद्यालय, मुख्यमंत्री बोले- वर्चुअल प्लेटफॉर्म से खुल रहे हैं संभावनाओं के द्वार
अनंतनाग में बर्फ़ीले तूफ़ान में शहीद हुए बंगाल के दो जवान, ममता बनर्जी ने जताया शोक
फोटो में 3 अन्तर ढूंढ़ने के लिए चाहिए जग्गा जासूस जैसी निगाह, पलक झपकने से पहले ढूंढ़ पाएंगे आप