बलौदाबाजार, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बलाैदाबाजार जिले के ग्राम अमेरा में मंगलवार को एक शख्स की खून से सनी लाश उसी के घर के बरामदे में मिली थी। इस अंधे कत्ल का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए मृतक की एक रिश्तेदार नाबालिग लड़की को हिरासत में लिया है, जिसने हत्या की बात कबूल की है। आज बुधवार काे पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। घटना पलारी थाना क्षेत्र की है।
उल्लेखनीय है कि घटना मंगलवार, 12 अगस्त की सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच हुई। मृतक पुरूषोत्तम यादव अपने घर के बरामदे में लहुलुहान हालत में पाए गए। उनके सिर और चेहरे में धारदार टंगिया से ताबड़तोड़ वार किए गए थे। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में मौके पर पहुंची थाना पलारी पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और पड़ोसियों, रिश्तेदारों एवं जान-पहचान वालों से गहन पूछताछ की। इस दौरान आरोपी लड़की बार-बार अपना बयान बदलती रही। जब पुलिस ने उससे मनोवैज्ञानिक तरीकों से पूछताछ की तो वह टूट गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज बताया कि नाबालिग लड़की ने पुलिस को बताया कि मृतक उसे बार-बार डांटते थे और मोबाइल पर बात करने से मना करते थे। गुस्से और आवेश में आकर उसने टंगिया से सिर और चेहरे पर वार कर पुरूषोत्तम यादव की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने इसे छुपाने का प्रयास भी किया। पुलिस ने आरोपित नाबालिग लड़की को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
ये देसी नुस्खा शरीर को बना देगा लोहे जैसाˈ मजबूत अपनाओ और महसूस करो जवानी जैसा जोश
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ सुबह की शुरुआत, आईएमडी ने जारी किया 'रेड अलर्ट'
बाबा रामदेव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, पतंजलि के खिलाफ मामला हुआ खत्म
RBI के आदेश के बाद बैंक ने बदले नियम: अब खाते में इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस; ऐसा न करने पर लगेगा जुर्माना
ये फल डाइबिटीज क्या कैंसर और ह्रदय रोगियों केˈ लिए भी चमत्कारी वरदान है हज़ारो रोगों का करता है जड़ से सफाया जानकारी को आगे भी बढ़ने दे