रांची, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मारवाड़ी युवा मंच रांची दक्षिण जागृति महिला शाखा की आम सभा शुक्रवार को बिरसा चौक स्थित बागड़ी भवन में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से शाखा का पुनर्गठन करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें प्रमिला सराफ को अध्यक्ष, खुशबू शारदा को सचिव और पूजा बागड़ी को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। तीनों को जल्द कार्यकारिणी गठित कर मंच के कार्यों को गति देने का निर्देश दिया गया।
बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष अनीता अग्रवाल ने की। मौके पर शाखा के संस्थापक रोहित शारदा ने कहा कि अपने लिए जीना सामान्य है, लेकिन समाज के लिए समय निकालकर सेवा करना विशेष आनंद देता है। उन्होंने नई टीम को बेहतर कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
सचिव निर्मला अग्रवाल ने आय-व्यय की जानकारी दी।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को रांची दक्षिण शाखा के अध्यक्ष ऋषभ रामपुरिया, सचिव राघव शारदा, कोषाध्यक्ष रामचंद्र अग्रवाल और पूर्व अध्यक्ष राजीव केडिया, बलबीर जैन, सुरेश बोथरा, कृष्ण कुमार पिलानिया सहित वरिष्ठ सदस्यों ने बधाई दी।
बैठक में झारखंड प्रांतीय सदस्य रोहित शारदा, पूर्व अध्यक्ष संगीता शारदा, संगीता बागड़ी, उर्मिला मोटानी, बिना शारदा, अनुपमा विजयवर्गीय, सरिता केजरीवाल, सरोज सुल्तानिया समेत कई सदस्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Russia-Ukraine जंग जल्द होगी समाप्त, 15 अगस्त को ट्रंप और पुतिन करने वाले हैं ऐसा
मैकगर्क की छुट्टी... टी20 विश्व कप में नई जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए करेगी ओपनिंग, कप्तान मार्श ने पत्ते खोले
Reels के लिए माँ-बाप ने पार कीˈ शर्म की हदें बच्चा बना अश्लील कॉन्टेंट का हिस्सा इंटरनेट पर मचा गुस्सा
गाजियाबाद के इस इलाके में बगैर गंगाजल के बीतेगा रक्षाबंधन, 4 लाख की आबादी रहेगी परेशान
सीना फट गया पैर की खाल उधड़ीˈ मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट युवक की दर्दनाक मौत