रांची, 09 नवंबर (Udaipur Kiran) . रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सर्वेश्वरी नगर, बजरा में sunday को अटल पुस्तकालय का शिलान्यास किया.
यह पुस्तकालय सांसद निधि से निर्मित होगा. इस क्षेत्र में यह पुस्कालय छात्रों के बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करेगी. सांसद की ओर से छात्र हित में बुक बैंक और ई-लाइब्रेरी खोलने जैसे कदम लगातार उठाए जा रहे हैं .
मौके पर संजय सेठ ने कहा कि अटल पुस्तकालय एक अत्याधुनिक नवाचार कार्यस्थल है जिसे भारत सरकार के अटल इनोवेशन मिशन के तहत स्कूलों में स्थापित किया गया है. यह छात्रों में रचनात्मकता, वैज्ञानिक सोच और व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसे वैज्ञानिक और तकनीकी शिक्षा के लिए एक प्रयोगशाला भी कहा जा सकता है.
इस कार्यक्रम में सभी मुहल्ले के लोगों ने भाग लिया.
इस मौके पर आरपी सिंह, कृष्ण कांत, संजय गुप्ता, मंटू केशरी, राजेश साह, सुदिष्ट चौधरी, दिलीप वर्मा, सतेंद्र सिंह, प्रणव झा, संजय, संतोष, रूपा गुप्ता ,सुचिता गिरी, हरख महतो सहित सैकड़ों महिला पुरूष उपस्थित थे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

अंबानी सेˈ भी बड़े बिजनेसमैन हैं संतरे की गोली वाले ये बाबा, पूरी खबर पढ़कर आप भी रह जाएंगे हैरान﹒

ये हैˈ भारत का आखिरी स्टेशन! यहां से पैदल चलकर पहुंच सकते हैं विदेश जानिए इस अनोखे रेलवे स्टेशन का रहस्य﹒

रात कोˈ सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ खा लें 2 लौंग फायदे जान हैरान हो जाएंगे आप﹒

इस वजहˈ से लड़कियां खुद से छोटी उम्र के लड़कों से करना चाहती हैं शादी, होते हैं ये फायदे﹒

भारत से गोबर खरीदने वाले देशों की बढ़ती संख्या और इसके कारण




