कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया), 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने मंगलवार को ईरान पर पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में यहूदी संस्थानों पर हुए दो हमलों की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए ईरान के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने की घोषणा की। अल्बानीज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एक विदेशी राष्ट्र द्वारा रची गई ये असाधारण और खतरनाक आक्रामकता की घटनाएँ थीं। इस संवाददाता सम्मेलन में उनके साथ देश के शीर्ष खुफिया अधिकारी, विदेश मंत्री और गृह मंत्री भी मौजूद रहे।
अमेरिकी समाचार पत्र द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अल्बानीज के संवाददाता सममेलन के हवाले से अपनी वेबसाइट पर यह समाचार प्रसारित किया है। अल्बानीज ने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि अक्टूबर में सिडनी में लुईस कॉन्टिनेंटल किचन और दो महीने बाद मेलबर्न में अदास सिनेगॉग पर हुए हमलों के पीछे ईरान का हाथ था। ऑस्ट्रेलिया के खुफिया प्रमुख माइक बर्गेस ने कहा कि कई महीनों तक चली जांच में इन हमलों और ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स के बीच संबंधों का पता चला है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
एनसीटीई पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए तृतीय अतिरिक्त चरण में ऑनलाइन पंजीयन 27 से 29 अगस्त तक
Jharkhand news : भूख से रोते बच्चों को सुलाने के लिए माँ-बाप दे रहे नशा, बाबूलाल मरांडी के दावे से हड़कंप
निफ्टी अगले 12 महीनों में 27,609 के स्तर को छू सकता है : रिपोर्ट
अकेले में बैठा था कपल, पीछे से आए दो लड़के… देखते हीˈ बॉयफ्रेंड तो भाग गया, गर्लफ्रेंड का हो गया गैंगरेप
उज्जैन : बाबा महाकाल के दर्शन किये बाबा राम देव ने