–सैरांग रेलवे परियोजना की प्रगति पर चर्चा
गुवाहाटी, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सतीश कुमार ने शनिवार को मिजोरम का दौरा किया और मुख्यमंत्री लालदूहोमा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बैराबी–सैरांग रेलवे परियोजना की प्रगति की समीक्षा की तथा राज्य में रेलवे ढांचे को मजबूत करने से जुड़े अन्य रणनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की।
उनके साथ पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव, एनएफ रेलवे (कंस्ट्रक्शन) के जीएम अरुण कुमार चौधरी सहित रेलवे और निर्माण विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
करीब 8,071 करोड़ रुपये की लागत से बन रही 51.38 किलोमीटर लंबी बैराबी–सैरांग नई रेल लाइन परियोजना इंजीनियरिंग की दृष्टि से एक अद्भुत उदाहरण मानी जा रही है। इसमें 48 सुरंगें, 55 बड़े पुल और 87 छोटे पुल शामिल हैं। इनमें से सुरंग संख्या 3 लगभग 2 किमी लंबी है, जबकि पुल संख्या 196 की ऊंचाई 114 मीटर है, जो कुतुब मीनार से 42 मीटर ऊंचा है। परियोजना में 5 रोड ओवर ब्रिज, 6 रोड अंडर ब्रिज और चार नए स्टेशन—होर्टोकी, कावनपुई, मुआलखांग और सैरांग का भी निर्माण किया जा रहा है।
इस परियोजना के पूरा होने पर मिजोरम की राजधानी आइजोल को पहली बार सीधी रेल सेवा मिलेगी और राज्य को राष्ट्रीय रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। इससे व्यापार, पर्यटन और यात्री सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा और सामाजिक-आर्थिक अवसरों के नए द्वार खुलेंगे। यह मिजोरम के लोगों की लंबे समय से चली आ रही आकांक्षा को भी पूरा करेगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
भूमिहार समाज ने भव्य तीज महोत्सव का किया आयोजन
मप्रः शनिचरी अमावस्या पर शनिधाम पहुंचे छह लाख श्रद्धालु, सुख-समृद्धि की कामना की
भोपाल हाट में राज्यमंत्री राधा सिंह ने किया दो दिवसीय आजीविका फ्रेश मेले का उद्घाटन
इंदौर अपने समन्वित और सुनियोजित प्रयासों से आर्थिक क्षेत्र में लगायेगा नई छलांग
सबसे चौंकाने वाला मिथुन राशिफल: 24 अगस्त 2025 को क्या होगा आपके भाग्य में?