जींद, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सद्भाव का संदेश लेकर पूरे प्रदेश में पद यात्रा पर निकले कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बृजेंद्र सिंह अपने गृह क्षेत्र उचाना हलके में पहुंचे. बुधवार को थुआ गांव से पद यात्रा शुरू हुई. यहां पर ग्रामीणों, युवाओं के साथ-साथ महिलाओं ने यात्रा का स्वागत किया.
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश का मतदाता भाजपा को सत्ता से बाहर कर कांग्रेस को राज सौंपना चाहता था. भाजपा दो चीजों की वजह से सत्ता में आई. भाजपा का एजेंडा था, भाईचारे में दरार डाल कर उसको तोड़ने का. इसमें वह कामयाब इसलिए हुए क्योंकि कांग्रेस का संगठन नहीं था. संगठन नहीं होने की वजह से जमीनी स्तर पर मुकाबला होना चाहिए था, वह नहीं हो सका. भाजपा का एजेंडा भाईचारा खराब करने का रहा है. प्रदेश में कांग्रेस का संगठन नहीं बनना कांग्रेस की हार का कारण रहा. उन्होंने कहा यात्रा का हमारा उद्देश्य यह है कि समाज में दरार न पड़े. हम सद्भाव का संदेश लेकर पूरे प्रदेश में जाएंगे.
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like

मुंबई, नोएडा, लखनऊ… 9 शहरों में बनेंगे स्टारलिंक के अर्थ स्टेशन, सैटेलाइट इंटरनेट पर आई काम की जानकारी

बांग्लादेश: सैन्य अधिकारियों पर केस दर्ज होने से भड़कीं शेख हसीना, बिना शर्त रिहा करने की मांग

हरियाणा में कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! DA-DR में 3% की बढ़ोतरी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पर TTP आतंकियों का कब्जा! घुसने से भी डर रही जिहादी मुनीर की पंजाबी सेना, डूरंड लाइन खत्म?

Vastu Signs : 7 वास्तु चिन्ह जो आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करेंगे




