– आईएचएल में देश की दूसरी सबसे बड़ी लीग बनने की क्षमता : चेतेश्वर पुजारा
नई दिल्ली, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । व्हाइटकोट स्पोर्ट्स की ओर से इंडियन हेल्थकेयर लीग (आईएचएल) का अनावरण किया गया है। यह लीग विशेष रूप से डॉक्टरों को समर्पित है। लीग का उद्देश्य डॉक्टरों को खेल के माध्यम से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखना है। साथ ही चिकित्सा जगत और समाज में कैंसर जागरूकता और मानसिक स्वास्थ्य पर बातचीत को बढ़ावा देना है।
व्हाइटकोट स्पोर्ट्स ने रविवार को बताया कि शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि इंडियन हेल्थकेयर लीग वास्तव में एक अनूठी पहल है, जो हमें स्वस्थ रखने के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं। लीग का मकसद कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के साथ ही डॉक्टरों के बीच मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करना है। यह बदलाव का एक मूवमेंट है। मेरा मानना है कि यह हेल्थकेयर लीग न केवल डॉक्टरों को, बल्कि पूरे समाज को फिटनेस, निवारक स्वास्थ्य और खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।
व्हाइटकोट स्पोर्ट्स के सीएमडी डॉ. राहुल मंगल ने कहा कि व्हाइटकोट स्पोर्ट्स में हम डॉक्टर-फर्स्ट की नीति में दृढ़ता से विश्वास करते हैं। इंडियन हेल्थकेयर लीग न केवल फिटनेस को बढ़ावा देने के बारे में है, बल्कि हमारे समय की दो महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं कैंसर जागरूकता और मानसिक स्वास्थ्य को संबोधित करने के बारे में भी है। डॉक्टरों को खेल में शामिल होने के लिए एक मंच प्रदान करके हमारा लक्ष्य एक ऐसा प्रभाव पैदा करना है, जहां स्वस्थ डॉक्टर मजबूत समुदायों का नेतृत्व करें। साथ ही यह लीग उन मुद्दों पर जागरूकता भी बढ़ाए जो पूरे भारत में लाखों लोगों को प्रभावित करते हैं।
पहले सीजन में छह फ्रेंचाइजी टीमें शामिलइंडियन हेल्थकेयर लीग के पहले सीजन में देश के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाली छह फ्रेंचाइजी टीमें शामिल हैं। ये टीमें दिल्ली अवतार्स, गुजरात लायनहार्ट्स, राजस्थान लेक-सिटी वॉरियर्स, महाराष्ट्र मेड टाइटन्स, हरियाणा जुगर्नॉट्स और उत्तर प्रदेश सुपर किंग्स हैं। शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि पुजारा के साथ कई डॉक्टर भी उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / वीरेन्द्र सिंह
You may also like
Only T20I: नामीबिया के गेंदबाज़ों ने मचाया धमाल, 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी साउथ अफ्रीका की टीम
बाबा रामदेव ने बताया सफेद बाल को काले` करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
IPS वाई पूरन कुमार की आत्महत्या BJP और RSS की मनुवादी सोच का नतीजाः चरणजीत सिंह चन्नी
हिमाचल में एक और 'व्यवस्था परिवर्तन'! सुक्खू सरकार ने लिया बड़ा फैसला, आदेशों से मचा हड़कंप
मैं उसे प्रोटेक्ट करूंगा, उसके बारे में गलत चीजें बोली... शुभमन गिल के लिए गौतम गंभीर ने दिल खोलकर रख दिया