न्यूयॉर्क (अमेरिका), 23 सितंबर (Udaipur Kiran) . Indian Foreign Minister एस जयशंकर ने Monday को यहां अमेरिकी Foreign Minister मार्को रुबियो से मुलाकात की. इसके अलावा उनकी यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ मुलाकात हुई. जयशंकर ने इस अवसर के फोटो और संक्षिप्त विवरण अपने एक्स हैंडल पर साझा किए हैं.
जयशंकर ने एक्स पोस्ट में लिखा, ” आज सुबह न्यूयॉर्क में अमेरिकी Foreign Minister मार्को रुबियो से मिलकर खुशी हुई. हमारी बातचीत में वर्तमान चिंता के कई द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई. प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में प्रगति के लिए निरंतर सहयोग के महत्व पर सहमति हुई. हम संपर्क में बने रहेंगे. ” उन्होंने एक अन्य पोस्ट में यूरोपीय संघ के नेताओं से मुलाकात पर खुशी जताई.
जयशंकर ने दूसरी पोस्ट में लिखा, ” आज न्यूयॉर्क में यूरोपीय संघ के विदेशमंत्रियों की अनौपचारिक बैठक में उनसे मिलकर मुझे खुशी हुई. यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कल्लास को मेजबानी के लिए धन्यवाद. यह बहुपक्षवाद, भारत-यूरोपीय संघ साझेदारी, यूक्रेन संघर्ष, गाजा, ऊर्जा और व्यापार पर विचारों के खुले आदान-प्रदान का अवसर रहा.”
Indian Foreign Minister जयशंकर की इन नेताओं से यह बातचीत ऐसे समय पर हुई, जब संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) का उच्चस्तरीय 80वां सत्र शुरू होने वाला है. रुबियो से उनकी मुलाकात लोटे न्यूयॉर्क पैलेस में हुई. रुबियो और जयशंकर के बीच यह बैठक अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के बाद आमने-सामने की पहली मुलाकात है. इसके साथ ही भारत पर अमेरिकी टैरिफ बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया है. जयशंकर 27 सितंबर को यूएनजीए मंच से वक्तव्य देंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
क्यों लगाती हो सिंदूर? राष्ट्रपति के` पूछने पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार
₹550 का टारगेट लेवल छू पाएगा Swiggy Share? ब्रोकरेज Nomura ने दिया जवाब, जान लीजिए
आयुर्वेद अब सिर्फ मानव के लिए नहीं, पशुओं के लिए भी: आईटीआरए निदेशक डॉ. तनुजा निसरी
दुनिया की इस अदालत में किसी इंसान पर नहीं भगवान के खिलाफ चलता है केस, जानवर देने आते है गवाही
ACB की सख्ती के बाद राजस्थान में भ्रष्टाचार का बोलबाला, 30,000 की मोटी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया ASI