-फरीदाबाद के 12 गांवों के 84 लाभपात्रों को दिए गए अधिकार पत्र, खिले पात्र व्यक्तियों के चेहरे
फरीदाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को सेक्टर-12 फरीदाबाद स्थित लघु सचिवालय सभागार में कुम्हार / प्रजापति समुदाय के पात्र परिवारों को गांव में निर्धारित स्थान पर मिट्टी की खुदाई करने से संबंधित अधिकार पत्र वितरित करने के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, फरीदाबाद शिखा द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में जिला फरीदाबाद के चिह्नित 12 गांवों के नाम- धौज, फतेहपुर तगा, खोरी जमालपुर, सिढ़ौला, अलीपुर, चिरसी, भुआपुर, भनकपुर, जाजरू, लधियापुर, नंगलाजोगियान व प्याला के 84 पात्र व्यक्तियों को अधिकार पत्र वितरित किए गए। अधिकार पत्र पाकर पात्र व्यक्तियों के चेहरे खुशी से खिल गए। इस अवसर पर डीडीपीओ प्रदीप कुमार सहित अन्य अधिकारीगण व प्रजापति समाज के लोग उपस्थित रहे। सीईओ शिखा ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से की गई यह पहल सराहनीय है तथा सरकार की ओर से लिया गया यह फैसला कुम्हार / प्रजापति समुदाय के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि देश और राज्य के विकास में प्रजापति समाज का अहम योगदान है। सरकार का दृढ़ संकल्प है कि हरियाणा के हर मेहनतकश वर्ग को सम्मान मिले, उसे ताकत मिले और उसकी प्रगति के नए रास्ते खुलें। उन्होंने बताया कि शेष रहे पात्र लाभार्थियों को उनकी संबंधित ग्राम पंचायतों के माध्यम से गांव स्तर पर ही अधिकार पत्र वितरित किए जाएंगे।–
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
मजेदार जोक्स: मैम, मैं परीक्षा में फेल हो गया
बैंक में पैसा क्यों नहीं रखना चाहिए? स्मार्ट लोगोंˈ की सोच! बैंक आपका पैसा छीन रहा है? सच्चाई जानकर दंग रह जाएंगे
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक प्राधिकरण के फैसलों से 32800 करोड़ से ज्यादा का नुकसान! CAG रिपोर्ट में खुलासा
सोती रही सरकार, जागता रहा विपक्ष! 24 घंटे के मॉनसून सत्र पर अखिलेश यादव ने यूं साधा निशाना
Jaya Kishori: क्या आपको पता हैं जया किशोरी का क्या हैं असली नाम और कितनी हैं पढ़ी लिखी, जानते ही लग जाएगा....