कटिहार, 24 मई . सदर प्रखंड के सरबासा में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका के प्रयास से ग्रामीण महिलाओं में आत्मविश्वास और आर्थिक व सामाजिक विकास आया है.
ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि बिहार सरकार ने जीविका निधि कोआपरेटिव बैंक और प्रखंडों में सफाई की जिम्मेदारी जीविका दीदियों को देने का संकल्प लिया है. आने वाले दिनों में जीविका दीदियों को जल जीवन हरियाली के सभी पोखरों में मत्स्य पालन, प्रखंडों में कैंटीन खोलने जैसे कार्य भी दिए जाएंगे.
श्रवण कुमार ने बताया कि अब शहरी क्षेत्र में भी जीविका द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवारों को समूह से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने जीविका के प्रयासों की सराहना की और कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता है.
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कटिहार सदर के विधायक तारकेश्वर प्रसाद भी मौजूद थे. उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के कल्याण के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है और जीविका के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है.
—————
/ विनोद सिंह
You may also like
आईपीएल 2025 : मुस्तफिजुर की शानदार गेंदबाजी, दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराया
जयराम रमेश राहुल गांधी के माउथपीस, जैसा राजा वैसा दरबारी : भाजपा सांसद संजय जायसवाल
IPL 2025: पंजाब किंग्स की हार के बाद टॉप-2 की रेस हुई रोचक, मुंबई इंडियंस के लिए भी खुले रास्ते, समीकरण समझें
(अपडेट) विकसित भारत का सपना विकसित राज्यों के माध्यम से ही साकार हो सकता है : प्रधानमंत्री
रविवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सीहोर में विकसित भारत संकल्प पदयात्रा में होंगे शामिल