Next Story
Newszop

दुनिया की कोई भी ताकत भारत को झुका नहीं सकती : धनखड़

Send Push

झज्जर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के सचिव ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि आज के भारत को दुनिया की कोई भी बड़ी ताकत झुका नहीं सकती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत अपने वीर सेनानियों और बलिदानियों के बताए संप्रभुता के रास्ते पर स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ रहा है। धनखड़ ने यह बात जिला के पाटोदा में शहीदों के सम्मान में आयोजित बादली विधानसभा क्षेत्र की तिरंगा यात्रा मैं मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कही।

भाजपा नेता धनखड़ ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के वीर योद्धाओं का पराक्रम आतंकियों और आतंक के आकाओं ने झेला और पूरी दुनिया इसकी साक्षी बनी।

उन्होंने कहा, भारत की तेजी से बढ़ती अर्थ व्यवस्था को रोकने के लिए कुछ विदेशी ताकत भारत पर टैरिफ बढ़ाने की घोषणा कर रही हैं। इन विदेशी ताकतों की नजर हमारे किसानों, पशु पालकों और मत्स्य पालकों के उत्पादन और इससे होने वाली कमाई पर है। पीएम मोदी ने इन विदेशी ताकतों को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि हम किसी भी कीमत पर अपने किसानों, पशुपालकों और मत्स्य पालकों के हितों के साथ समझौता नहीं करेंगे। पूरा भारत मोदी के साथ है। विपक्षी नेता को भी अब विदेशी ताकतों की भाषा छोड़कर देश के किसानों और पशु पालकों के हित में बोलना चाहिए।

धनखड़ की अगुवाई में शहीदों के सम्मान में आयोजित पाटोदा तिरंगा यात्रा के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों, वीर योद्धाओं और अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। स्वतंत्रता आंदोलन के बलिदानियों, आजाद हिंद फौज और अमर शहीद सैनिकों के परिजनों और युद्ध वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। क्षेत्र के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। धनखड़ ने कहा कि हमारी वीरों की भूमि है। यहां के कण कण में शहादत महकती है। परिवार का एक बेटा देश के लिए शहीद होने पर बहादुर मां अपने दूसरे बेटे को देश की सेवा के लिए सेना में भेज देती है।

तिरंगा यात्रा में युद्ध वीरांगना रजनेश देवी, अमर शहीदों के परिजन, पूर्व सैनिक, जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, जिप चेयरमैन कप्तान बिरधाना व हनुमंत पाटोदा सहित बड़ी संख्या में युवा, खिलाड़ी, महिलाएं, ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता जोश और उत्साह के साथ तिरंगा यात्रा में भागीदार बने।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Loving Newspoint? Download the app now