दुबई, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दुनिया की सबसे ऊँची इमारत बुर्ज खलीफा Monday को खास संदेश के साथ दीपावली की आकर्षक रोशनी से जगमगा उठी. अंधकार के विरुद्ध ज्ञान के प्रकाश का संदेश देने वाले इस महान त्योहार के उपलक्ष्य में दुबई के इस प्रतिष्ठित स्थल पर अंग्रेजी और हिंदी में संदेश प्रदर्शित किए गए. इसके साथ ही इसबार दुबई के दो प्रमुख दिवाली कार्यक्रमों में दुबई पुलिस बैंड की खास प्रस्तुति ने सभी को आकर्षित किया.
गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक 828 मीटर ऊँची दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर चकाचौंध भरे प्रदर्शन ने यूएई के विविध समुदाय को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. अंग्रेजी में लिखा संदेश था- रोशनी का त्योहार खुशियाँ, सद्भाव और समृद्धि लाए. आपको और आपके परिवार को दिवाली की शुभकामनाएँ. इसके बाद इमारत पर हिंदी में भी इसी तरह का संदेश प्रदर्शित किया गया और सभी को रोशनी के त्योहार की शुभकामनाएँ दी गईं.
इस कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए, एम्मार ने लिखा, बुर्ज खलीफा रोशनी के त्योहार के जश्न में जगमगा रहा है. इस अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएँ.
दुबई पुलिस बैंड की प्रस्तुति को इस साल दुबई के दिवाली समारोह में विशेष सराहना मिली. इस बैंड ने अल सीफ़ में दुबई के 10-दिवसीय दिवाली उत्सव ‘नूर: रोशनी के त्योहार’ के आधिकारिक शुभारंभ और Indian प्रवासी समुदाय द्वारा आयोजित दीपावली उत्सव, दोनों में अपनी प्रस्तुति दी. दुबई पुलिस बैंड ने Bollywood गीत तुझे देखा तो ये जाना सनम के शानदार प्रदर्शन से दीपावली उत्सव में शामिल लगभग 10,000 उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस उत्सव में 100 से अधिक पंजीकृत टीमों के साथ एक रंगोली प्रतियोगिता और 15 Indian राज्यों के प्रतिभागियों के साथ लोक नृत्य प्रतियोगिता शामिल थी.
दुबई स्थित Indian वाणिज्य दूतावास के संरक्षण में एफओआई इवेंट्स द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर महावाणिज्य दूत सतीश कुमार सिवन ने अल सीफ कार्यक्रम में दुबई के अद्वितीय समर्थन की प्रशंसा करते हुए कहा: दुबई के अलावा दुनिया में कहीं और यह संभव नहीं है. यह उस तरह का प्रेम है, वह उस तरह की समावेशिता है जो यह नेतृत्व हमें दिखाता है.
—————
(Udaipur Kiran) पाश
You may also like
कृत्रिम रोशनी की चकाचौंध से पेड़ों की साँसें न थम जाए पर्यावरणविद डॉ प्रशांत
(अपडेट) पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान के बीच महत्वपूर्ण समझौता – ख्वाजा आसिफ
GST का जादू नहीं चला, फेस्टिवल सीजन का भी फायदा नहीं मिला, फिर भी बिक्री में 47% की ग्रोथ
राजद और कांग्रेस को पहचान चुकी बिहार की जनता, बनेगी एनडीए की सरकार: केशव प्रसाद मौर्य
फंदे से लटका मिला आरजी कर रेप केस के दोषी संजय रॉय की 11 साल की भतीजी का शव, जमीन को छू रहे थे पैर