सिलीगुड़ी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जयंती एवं सेवा सप्ताह के अवसर पर अपर बागडोगरा में स्वच्छ भारत अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम में गुरुवार को शामिल हुए. मजूमदार ने हाथ में झाड़ू लेकर इस दिन सफाई अभियान में शामिल हुए. बागडोगरा क्षेत्र में सफाई के साथ-साथ शहीद सुभाष थापा की प्रतिमा की भी सफाई की गई.
इस अवसर पर सुकांत मजूमदार ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर स्वच्छता और वृक्षारोपण सहित विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे है. इसी के तहत बागडोगरा क्षेत्र में भी सफाई अभियान चलाया गया. दूसरी तरफ, कोलकाता में अमित शाह द्वारा पूजा के उद्घाटन के बारे में उन्होंने कहा कि गृह मंत्री दो पूजा का उद्घाटन करेंगे. वह उत्तर कोलकाता और दक्षिण कोलकाता में पूजा का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही सुकांत मजूमदार ने आज एसआइआर पर राज्य सरकार पर भी कटाक्ष किया.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
(अपडेट) स्वच्छता, सेवा व विकास को समर्पित दौरे पर सोमवार को काशी आएंगे मुख्यमंत्री
कमला केशव ने लहराया मेधा का परचम
पूर्व भारतीय गेंदबाज ने 'This or That' में सूर्या को नहीं बल्कि इस अफगान को चुना बेस्ट टी20 कप्तान
सौतेली मां को लेकर भाग गया बेटा` शादी भी की पिता का छलका दर्द बोले- मेरे सारे अरमान अधूरे रह गए
अमेरिकी सरकार के शटडाउन के बीच बिटकॉइन की बड़ी छलांग, कीमत 1.25 लाख डॉलर के पार