अगली ख़बर
Newszop

छठ पूजा पर मातृ आंचल सेवा संस्थान ने वृद्ध माताओं काे वितरित की साड़ी

Send Push

image

image

image

image

गोरखपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . छठ महापर्व के पावन अवसर पर आरआरआर सेंटर दुर्गाबाड़ी एवं मातृ आंचल सेवा संस्थान, गोरखनाथ गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान द्वारा ग्राम गायघाट, ब्लॉक जंगल कौड़िया में एक विशेष सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने समाज की जरूरतमंद वृद्ध माताओं को साड़ी वितरित कर उनका सम्मान किया और उत्सव की खुशी में उन्हें सहभागी बनाया.

कार्यक्रम में ग्राम प्रधानपति दीपचंद ने कहा कि छठ पूजा Indian संस्कृति का महान पर्व है जो मातृ शक्ति, कृतज्ञता और आस्था का प्रतीक है. मातृ आंचल सेवा संस्थान द्वारा इस अवसर पर वृद्ध माताओं को सम्मानित करना समाज में मानवीय संवेदनाओं को सशक्त करने का कार्य है. उन्होंने कहा, “मुझे गर्व है कि मैं इस शुभ क्षण का साक्षी बना.” माताओं के हर्षित चेहरों और आशीर्वाद से पूरा वातावरण भावनात्मक और पावन बन गया.संस्थान की अध्यक्ष देहदानी पुष्पलता सिंह ‘अम्मा’ ने कहा कि “हमारा उद्देश्य केवल पर्व मनाना नहीं, बल्कि सेवा और संवेदनशीलता के भाव को समाज में फैलाना है.

उन्होंने आगे बताया कि संस्था भविष्य में समाज के अन्य वंचित वर्गों के लिए भी निरंतर रूप से सेवा कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी.कार्यक्रम के दौरान सनराइज संस्थान के प्रबंधक कृष्णा एवं आशुतोष यादव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और एकता का संचार होता है, इसलिए सभी को सामूहिक सहयोग के भाव से आगे आना चाहिए. ममता शेखर श्रीवास्तव ने कहा कि अपने लिए तो सभी जीते हैं, सच्ची खुशी तब मिलती है जब हम जरूरतमंदों की सेवा करते हैं. वहीं आराधना सिंह, प्रियंका छापड़िया और राजेंद्र वर्मा ने कहा कि आज हमने छठ माता की सच्ची पूजा जरूरतमंदों की सेवा कर के की है. प्राथमिक शिक्षक संघ कौड़िया के ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहना चाहिए, क्योंकि जरूरतमंदों की सेवा ही सच्ची पूजा है. इस अवसर पर कृतज्ञ सिंह, सरिता, सरोज, शारदा एवं अन्य स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे. सभी ने संस्थान की इस पहल की सराहना करते हुए इसे समाज में सद्भाव, करुणा एवं सहयोग की भावना को बढ़ावा देने वाला कदम बताया.

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें