कोरबा, 06 मई . कलेक्टर अजीत वसंत ने आज समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की. उन्होंने सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में विभाग के अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश देते हुए कहा कि शिविर दिवस में क्षेत्र के एसडीएम अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने सुशासन तिहार में प्राप्त पेंशन,वन अधिकार और राशनकार्ड के आवेदन पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए.
कलेक्टर ने समाधान शिविर से पूर्व सम्बंधित ग्राम पंचायतों के आवेदकों के आवेदन का गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत ने एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि स्कूली विद्यार्थियों सहित आंगनबाड़ी केंद्र से इस सत्र में विद्यालय जाने वाले आरक्षित वर्ग के बच्चों का जाति प्रमाणपत्र 16 जून से पूर्व बन जाए.
कलेक्टर ने विभागीय जाँच के प्रकरणों में हुई कार्रवाई की जानकारी ली. उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरणों में गजट नोटिफिकेशन के निर्देश पीडब्ल्यूडी के ईई को दिए. बैठक में कलेक्टर ने स्कूलों और शिक्षकों के युक्ति युक्तकरण की कार्रवाई को पारदर्शिता के साथ शासन के निर्देशानुसार समय सीमा में करने के निर्देश डीईओ को दिए. उन्होंने सीएसईबी चौक में यात्रियों की सुविधा हेतु प्रसाधन कक्ष बनाने के लिए नगर निगम को निरीक्षण के निर्देश दिए. उन्होंने आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा के लिए 102 और 108 जैसे वाहनों के संचालन के सम्बंध में सीएमएचओ को निर्देश दिए.
कलेक्टर ने आरबीसी 6-4 अंतर्गत मृत्यु दिनाँक से सात दिवस के भीतर प्रकरण दर्ज करने और पीड़ित को समय पर मुआवजा वितरण के निर्देश दिए. कलेक्टर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत दुकान का संचालन एक से अधिक समूह या लैम्पस द्वारा संचालित होने पर की जा रही कार्रवाई की जानकारी एसडीएम से ली. उन्होंने पीडीएस संचालन के लिए आवेदन मंगाने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने बलसेन्धा से माली कछार सहित अन्य दूरस्थ ग्रामों में विद्युतीकरण के सम्बंध में विद्युत विभाग को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने बाल सम्प्रेषण गृह के संचालन और पहुँच मार्ग के संबंध में नगर निगम को निर्देशित किया.
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग,अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, मनोज कुमार बंजारे सहित सभी एसडीएम, अधिकारी उपस्थित थे.
नक्शा-बटांकन और त्रुटि सुधार के प्रकरणों को गंभीरता से करें
कलेक्टर अजीत वसंत ने राजस्व सम्बंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी प्रकरणों में प्रगति लाने के निर्देश दिए. उन्होंने नक्शा-बटांकन के लंबित कार्यों को दो माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 15 दिवस के भीतर जिन हल्को में कार्य नहीं हो रहा होगा,उन हल्कों के पटवारियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए.
एमएमयू में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करें
कलेक्टर ने नगरीय निकाय और नगर पंचायत क्षेत्र में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट के संचालन और प्रदान की जा रही सेवा की समीक्षा की. कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)में डॉक्टर सहित सभी स्टॉफ की उपस्थिति और सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए स्लम क्षेत्रों में शिविर आयोजित करने को कहा . उन्होंने सभी एमएमयू में कम से कम 90 मरीजों को सेवा प्रदान करने के निर्देश दिए. बैठक में बताया गया कि कुल 10 एमएमयू का संचालन नगरीय निकाय कोरबा में, एक नगर पंचायत पाली-छुरी और एक बांकीमोंगरा और दीपका क्षेत्र में संचालित हो रही है. एक एमएमयू दाई दीदी क्लीनिक के रूप में संचालित हो रही है. जिसमें सभी महिला स्टाफ है.
/ हरीश तिवारी
You may also like
तुलसी के पौधे की देखभाल: सूखने पर क्या करें और इसके लाभ
खंडवा में बालिकाओं के अपहरण का प्रयास, पुलिस ने शुरू की जांच
सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का खतरनाक जुनून
हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, ससुर की संपत्ति पर दामाद का भी है अधिकार ) “ > ˛
Disney की Snow White बनी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, डिजिटल रिलीज की तैयारी