मंडी, 11 मई . हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गंगा राम राजी और चर्चित उपन्यासकार-कहानीकार मुरारी शर्मा को शंखनाद सामाजिक संगठन द्वारा ‘शंखनाद विशिष्ट सम्मान – सिरमौर गौरव-सृजन 2025’ से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें साहित्य के क्षेत्र में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर दिए गए योगदान के लिए प्रदान किया गया.
शंखनाद संगठन के निदेशक डॉ. श्रीकांत अकेला ने जानकारी दी कि डॉ. गंगा राम राजी प्रदेश के सबसे अधिक उपन्यास लिखने वाले साहित्यकार हैं. उनके ऐतिहासिक उपन्यास रानी खैरगढ़ी, जनरल जोरावर सिंह, और बम मास्टर भाई हिरदा राम विशेष रूप से चर्चित रहे हैं, जिनका अंग्रेज़ी, डोगरी और पंजाबी भाषाओं में अनुवाद हो चुका है.
वहीं, मुरारी शर्मा की कहानियाँ और उपन्यास पाठकों में अत्यधिक लोकप्रिय हैं. उनकी कहानी बाणमूठ राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुई है और उनकी रचनाओं का कई भाषाओं में अनुवाद हुआ है. हाल ही में प्रकाशित उनका उपन्यास देबकू: एक प्रेम कथा भी पाठकों की सराहना प्राप्त कर रहा है.
इस अवसर पर आयोजित दो सत्रों वाले भव्य कार्यक्रम के पहले सत्र में राज्यस्तरीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध लेखिका शबनम शर्मा ने की. दूसरे सत्र में सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं.
मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री श्विद्यानंद सरैक उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अजय पाठक ने की. विशिष्ट अतिथियों में इतिहासकार डॉ. हिमेंद्र बाली, गीतकार दया भारद्वाज, साहित्यकार रंजोध सिंह एवं सामाजिक चिंतक राकेश थापा शामिल रहे.
—————
/ मुरारी शर्मा
You may also like
उत्तर कोरिया के मानवाधिकार उल्लंघन पर संयुक्त राष्ट्र चिंतित, उच्च स्तरीय बैठक का ऐलान
Todays Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट! अपने शहर में कीमतें क्या हैं, पता करें
भारत-पाक तनाव के बीच खुशखबरी! राजस्थान के इस जिले में ग्रीन अलर्ट जारी, धीरे-धीरे पटरी पर लौटता दिखा जनजीवन
India pak war : वीरेंद्र सहवाग की 'उस' फोटो से बौखलाया पाकिस्तान! भारतीय सेना ने कई पाकिस्तानी एयरबेस नष्ट कर दि
शादी, ब्याह में इन फैंसी Bridal Jewelry Set से आपको मिलेगा किलर लुक, डिजाइन हैं बहुत पॉपुलर