पूर्वी चंपारण,27अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के मुफस्सिल थाना के बैरिया माई स्थान के समीप ऑटो-स्कॉर्पियो की टक्कर में ऑटो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं ऑटो में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप घायल हो गया, जिसका उपचार चल रहा है।
मृतक ऑटो चालक की पहचान पीपरा थाना के चिंतावनपुर रामगढ़वा निवासी रम्भू सिंह के रूप में हुई है।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया,है,जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
बताया गया कि मृतक रंभू सिंह अपने ऑटो से मोतिहारी से चकिया जा रहा था। उनके साथ उनके गांव का प्रेम सिंह ऑटो में सवार थे।इसी दौरान बैरिया माईस्थान के समीप पीपराकोठी की ओर से आ रही स्कॉपियो ने ठोकर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
बिहार एसआईआर : राजद ने मतदाता सूची को लेकर 28 दिन बाद दर्ज कराई आपत्ति
'विश्व युवा स्क्रैबल चैंपियनशिप- 2025' में भारतीय टीम का सहयोग करेगी एस्सार फाउंडेशन
जानिए ग्रीन टी पिने के 5 बड़े फायदे के बारे में, आप अभी
यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस का भीषण हमला, 629 एयरस्ट्राइक, हाइपरसोनिक किंझल मिसाइल भी दागी, भयानक तबाही
शरीर में अचानक होने वाले परिवर्तनों का होता है ख़ास मतलब, जानिए कुछ ऐसे संकेत जो अचानक होते हैं`