गुवाहाटी, 20 अप्रैल . गुवाहाटी पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत मणिपुर की प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया. उस पर मणिपुर में कई उग्रवादी कार्रवाइयों में शामिल होने का संदेह है.
गिरफ्तार किए गए उग्रवादी की पहचान मणिपुर के काकचिंग जिले निवासी 31 वर्षीय मयंगलंबम बॉबी सिंह के रूप में हुई है. वह गुवाहाटी के पलटन बाजार स्थित एक होटल में छिपा हुआ था. सूत्रों के अनुसार, वह इससे पहले बेहारबाड़ी के एक अन्य होटल में रुका हुआ था. इस कार्रवाई को बशिष्ठ पुलिस थाने द्वारा गजराज इंटेलिजेंस की सहायता से अंजाम दी गई.
गुवाहाटी पुलिस के डीसीपी (ईस्ट) मृणाल डेका ने रविवार को बताया कि सिंह मणिपुर में हथियारबंद गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल था. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित के अन्य उग्रवादियों से संबंधों की भी जांच की जा रही है. जांच के दौरान और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
—————
/ श्रीप्रकाश
You may also like
विराट कोहली ने 73 रन की पारी से क्रिस गेल के अनोखे T20 रिकॉर्ड की बराबरी की, IPL में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
हैदराबाद स्टेडियम स्टैंड से अपना नाम हटाए जाने पर अजहरुद्दीन ने कहा, 'कभी-कभी मुझे क्रिकेट खेलने का अफसोस होता है'
मुर्शिदाबाद हिंसा मामले में छिपाई जा रहा सच्चाई, ममता सरकार की कार्यप्रणाली उजागर : अधीर रंजन चौधरी
कोहली और पडिक्कल के 'विराट' अर्धशतकों से आरसीबी ने पंजाब किंग्स से लिया बदला
बिहार : पीएम मोदी के मधुबनी दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी