जौनपुर, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran) . कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग उ0 प्र0 डॉ0 संजय निषाद ने Monday को निरीक्षण भवन लोनिवि जौनपुर में समीक्षा बैठक की. समीक्षा के दौरान उन्होंने मत्स्य अधिकारी से शासन के द्वारा संचालित मत्स्य विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के संदर्भ में जानकारी लेते हुए उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड के लाभों से संतृप्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी अपने कर्तव्य का शत-प्रतिशत निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा के दौरान कैंप लगाकर शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए और पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए लाभ दिया जाए, उन्होंने महिलाओं को भी लाभकारी योजनाओं से जोड़ने पर बल दिया.
विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिले, इसके लिए बैंकों से संपर्क कर उनके स्वीकृति की कार्यवाही करायी जाए साथ ही मछुआ दुर्घटना बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए और इससे मत्स्य पालकों और मछुआरों को लाभान्वित कराया जाए. उन्होंने मत्स्य पालकों को ट्रेनिंग और उनका बीमा भी कराए जाने के लिए निर्देशित किया. कैबिनेट मंत्री डा0 संजय निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा मछुआ समाज के लोगों की जीवन स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, जिसके क्रम में मछुआरों के लिए पीएम मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना, मुछआ कल्याण कोष से उन्हें जोड़ने का काम किया जा रहा है, किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी जा रही है. इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्हें प्रशिक्षित कर उनके स्किल को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मत्स्य पालकों के लिए संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं की लगातार समीक्षा की जा रही है और सभी पात्रों को संतृप्त करने का प्रयास किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि ऐसे मत्स्य पालक जिनके आयुष्मान कार्ड अभी नहीं बने है अति शीघ्र उनके कार्ड बनवाने के भी निर्देश दिये गये है.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
एशेज : इंग्लैंड ने की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा, तीन साल बाद इस दिग्गज की वापसी
मैं हूं अभिमन्यु” अभियान के माध्यम से झाबुआ पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा को किया गया रेखांकित
तुरंत खून-खराबा रुक जाएगा, ट्रंप ने पहले भारत के खिलाफ निकाली खीझ; फिर रूस को भरी सभा में दे डाली धमकी
गुलाब चंद कटारिया ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
वृश्चिक राशिफल 24 सितंबर: आर्थिक लाभ के साथ स्वास्थ्य का खेल, क्या बच पाएंगे आप?