धमतरी, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . नगरी क्षेत्र के ग्राम छिपली में sunday को शराब के नशे में हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. विवाद इतना बढ़ गया कि युवक कुलेश्वर विश्वकर्मा (25 वर्ष) ने गुस्से में आकर धारदार कटर (बिजली वायर काटने वाला औजार) से सुयश उर्फ सन्नी लहरे (33 वर्ष) पर जानलेवा हमला कर दिया.
हमले में सुयश के सीने और गले पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जानकारी के अनुसार घटना ग्राम छिपली के शहीद चौक स्थित दादू अंडा ठेला के पास बरामदे में हुई. घटना की सूचना ग्रामीण खिलेंद्रकांत लहरे ने तत्काल थाना नगरी को दी. सूचना मिलते ही नगरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को अपने कब्जे में लिया. इस बीच आरोपित घटना के बाद मौके से भागने की फिराक में था, लेकिन थाना नगरी और थाना सिहावा की संयुक्त पुलिस टीम ने त्वरित घेराबंदी कर उसे कुछ ही घंटों में दबोच लिया. घटना के संबंध में थाना नगरी में Indian न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

राहुल गांधी की कनपटी पर कट्टा लगाकर हुई तेजस्वी यादव के सीएम फेस की घोषणा : शाहनवाज हुसैन

अभिनेत्री मोना सिंह ने लंदन के मशहूर लॉर्ड्स स्टेडियम का किया दौरा

गोवर्धन लीला से लेकर रुक्मिणी विवाह तक — श्रीकृष्ण कथा के दिव्य प्रसंगों से भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

TVS ने EICMA 2025 में 6 नए प्रोडक्ट्स की दिखाई झलक, इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर हाइपरस्टंट बाइक तक

शिक्षा का उपयोग वंचित वर्गों की सेवा और राष्ट्र निर्माण में करें युवा: मुर्मू





