पश्चिम मिदनापुर, 27 सितम्बर (Udaipur Kiran News) .
जिले के दांतन थाना क्षेत्र के बामुनपुकुर इलाके में Saturday सुबह एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के अनुसार, बेलदा से दांतन की ओर केले से लदी पिकअप वैन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर तेज रफ्तार में आगे चल रही एक लोरी से जा भिड़ी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि, गनीमत रही कि चालक व अन्य सवार लोग बाल-बाल बच गए और किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप वैन केले से पूरी तरह भरी थी और तेज रफ्तार के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा. घटना की जानकारी मिलने पर दांतन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य कराया.
लगातार हो रहे सड़क हादसों से स्थानीय लोग चिंतित हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
यूपी का मौसम 30 सितंबर 2025: दिन में गर्मी रात में उमस का डबल डोज, 37℃ पर तप रहा कानपुर देहात
झारखंड में नेतृत्व के अभाव में लटक गए ज्वलंत मुद्दे : बेसरा
दसई करम के पूर्व संध्या और मिलन समारोह का आयोजन
मासिक धर्म के दौरान छात्राओं पर लगाया 500₹ फाइन और फिर करने लगा एक रात गुजारने की मांग
दुनिया का सबसे अनोखा मंदिर, जो 1,000 साल से खड़ा हैं बिना नींव के, वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाएं ये रहस्य