Next Story
Newszop

राजस्थान के शमशेर को हराकर नेपाल के लक्की थापा ने जीता दंगल

Send Push

हरिद्वार, 27 मई . हरिद्वार के गढ़मीरपुर में आयोजित दंगल में विभिन्न प्रदेशों के पहलवानों ने कुश्तियां लड़कर अपने हुनर और ताकत का प्रदर्शन किया तथा युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया.

दंगल में नेपाल से आये पहलवान लक्की थापा ने राजस्थान के समशेर को हराकर अच्छी व रोमांचक कुश्ती का प्रदर्शन किया. ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर व जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर दंगल का उद्घाटन किया.

विधायक रवि बहादुर ने कहा कि खेल जगत में कुश्ती अपना महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं, जिसके शरीर में बल हो और जो अच्छे गुरु से शिक्षा ग्रहण कर दांव-पेंच सीख लेता है, वही कुश्तियों में कामयाबी हासिल करता है.

जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सद्भावना बढ़ती है और बड़ा मनोरंजन होता है. जब पहलवान अपनी ताकत और हुनर से आश्चर्यचकित कर देते हैं.

दंगल में लाठी पहलवान पंजाब, शौकत पहलवान बुढ़ाना यूपी, शेर-ए-पंजाब के जग्गा पहलवान, सहारनपुर के परवेज और जम्मू-कश्मीर बीएसएफ के जवान परवेज गनी आदि दर्जनों पहलवानों ने अपने हुनर और ताकत का प्रदर्शन कर आम जनता की तालियां और इनाम बटोरे.

आयोजक राव आबाद अली प्रधान ने सभी अतिथियों का पगड़ियां बांधकर सम्मान किया. मास्टर दिलीप ने नेपाल के लक्की थापा पहलवान को 5100 रुपये से सम्मानित किया. हजारों लोगों ने दंगल का आनंद लिया और मुख्य अतिथि ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर व जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया.

—————

/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now