Next Story
Newszop

25 हजार रुपए का इनामी हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

Send Push

नोएडा, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना फेस- 1 पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान सेक्टर 14 -ए के नाले के पास से 25 हजार रुपए के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। इसके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे हुए दो मोबाइल फोन, देशी तमंचा, कारतूस और मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। इसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया।

पुलिस उपायुक्त- जोन प्रथम यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना फेस -1 पुलिस सेक्टर 14 ए के पास शुक्रवार की देर रात को बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो बदमाश आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हे रूकने का इशारा किया तो वे रुकने की बजाए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने लगे। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक बदमाश दानिश पुत्र मंजूर अली निवासी मयूर विहार फेस-3 थाना अशोकनगर दिल्ली के पैर में लगी है।

उन्होंने बताया कि इसकी उम्र 30 वर्ष है। उन्होंने बताया कि इसके कब्जे से पुलिस ने चोरी की एक मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा, कारतूस, विभिन्न जगहों से लूटे हुए दो मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्होंने बताया कि यह थाना फेस- वन का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि ये बदमाश अपना शौक पूरा करने के लिए चोरी और लूटपाट की वारदातें करते हैं। उन्होंने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डीसीपी ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश के ऊपर पूर्व में लूटपाट सहित विभिन्न धाराओं में नौ मुकदमे दर्ज हैं।

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Loving Newspoint? Download the app now