फिरोजाबाद, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत हाइवे पर शनिवार देर रात दो मोटरसाइकिलों की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है।
थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत जरोली कट के समीप हाइवे पर रक्षाबंधन के पर्व पर शनिवार देर रात उस समय भीषण हादसा हो गया। जब दो मोटरसाइकिलों की अचानक भिड़ंत हो गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतकों की पहचान की तो एक की पहचान महाबीर नगर निवासी अमन शर्मा के रूप में हुई है जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी आ गए। उन्होंने बताया कि अमन शर्मा अपनी बहन से राखी बंधवाने के बाद राजा का ताल के पास किसी काम से गया था। वापसी के दौरान जरोली कला कट के समीप हाइवे पर यह हादसा हो गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी टूंडला अंजीश कुमार का कहना है कि दो बाईकों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
दयाबेन के पति का चौंकाने वाला राज़: TMKOC स्टार की रियल लाइफ लव स्टोरी खुली!
सुप्रीम कोर्ट ने सेना में पुरुषों के लिए आरक्षण को बताया मनमाना, महिला उम्मीदवारों के हक में सुनाया बड़ा फैसला
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बानीज का ऐलान, 'सितंबर में हम फिलिस्तीन राज्य को देंगे मान्यता'
विधानमंडल मानसून सत्र: समाजवादी पार्टी ने किया हंगामा
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में 184 पर्यावरण-अनुकूल सांसद आवासों का उद्घाटन किया, विपक्ष पर निशाना साधा