इंदौर, 20 अप्रैल . इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे को पुलिस ने रविवार काे गिरफ्तार किया है. पुलिस उन्हें घर से हीरा नगर थाने लाई, जहां प्राथमिक कार्रवाई के बाद एमवाय अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया. गिरफ्तारी के बाद चिंटू चौकसे के समर्थकों ने थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की.
दरअसल, भाजपा कार्यकर्ता कपिल पाठक की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था. उनके वार्ड में शनिवार रात को पानी के टैंकर को लेकर बच्चों में विवाद हो गया था. इसमें बड़े शामिल हो गए. जिसके बाद भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. घटना में भाजपा कार्यकर्ता कपिल पाठक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिकायत भी उन्हीं की ओर से दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने चिंटू चौकसे और सुभाष को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य छह आरोपी फरार हैं. बीजेपी कार्यकर्ता कपिल पाठक ने चौकसे समेत 8 लाेगाें के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. गिरफ्तारी की जानकारी लगते ही कांग्रेस कार्यकर्ता थाने के बाहर जमा हो गए. सरकार और बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी की. एमवाय अस्पताल में मेडिकल चेकअप के दौरान चिंटू चौकसे ने कहा कि यह अंधेर नगरी चौपट राजा है. मैं उस जगह मौजूद ही नहीं था. जो घटना मामूली थी, उसे आईपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) में बदल दिया गया है. यह जंगलराज नहीं तो और क्या है? यह भाजपा की सरकार है.
गिरफ्तारी के विरोध में आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ता पलासिया स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय मुलाकात करने पहुंचे. पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा मामले में कमिश्नर संतोष सिंह से बात करने उनके दफ्तर पहुंचे. उनके साथ कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा, जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव, पूर्व विधायक अश्विन जोशी और शोभा ओझा भी थे. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- हम कांग्रेसी भेड़ बकरी हैं. पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस चिंटू चौकसे को जल्द न्यायालय में पेश करेगी. मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर अत्याचार करना बीजेपी सरकार की आदत बन गई. चिंटू चौकसे पर मामला दर्ज करना असंवैधानिक है. हमने डीजीपी से मिलने का समय मांगा है. इंदौर में कांग्रेस के कार्यकर्ता एकजुट है. सरकार के अत्याचारों से कांग्रेस डरने वाला नहीं है.
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि शनिवार रात कपिल पाठक और चिंटू चौकसे के बच्चों के बीच विवाद हुआ. ये थोड़ी ही देर में दोनों पक्षों के बीच झगड़े में बदल गया. इसी मामले में देर रात कपिल पाठक की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई. उन्होंने चौकसे द्वारा खुद पर फावड़े और लोहे की रॉड से प्राणघातक हमला करने का आरोप लगाया. कपिल के सिर में गंभीर चोटें आई हैं. मेडिकल रिपोर्ट से भी इसकी पुष्टि हुई है. दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हुए हैं, लेकिन उन्होंने अब तक केस नहीं कराया है. मामले में चिंटू चौकसे और सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया है. रोहन चौकसे, ईशान चौकसे, राधेश्याम चौकसे, गौरव चौधरी, सुमित ठाकुर, रवि प्रजापति और एक अन्य अज्ञात आरोपी फरार हैं. हमारी टीम लगातार प्रयास कर रही है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
रामबन भूस्खलन पर फारूक अब्दुल्ला ने जताई चिंता, कहा- 'बहुत बड़ा नुकसान, केंद्र करे मदद'
हैदराबाद स्टेडियम स्टैंड से अपना नाम हटाए जाने पर अजहरुद्दीन ने कहा, 'कभी-कभी मुझे क्रिकेट खेलने का अफसोस होता है'
बंगाल में अशांति पैदा करना है भाजपा का उद्देश्य : सुजॉय हाजरा
Army AFMS Medical Officer Salary 2025: Pay Structure, Allowances, and Career Growth Explained
मेष, वृष, मिथुन राशि के लोगों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ…