जम्मू, 6 मई . प्रतिबंधित सामग्रियों के अवैध भंडारण और वितरण पर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में जम्मू नगर निगम (जेएमसी) ने सोमवार देर शाम नरवाल क्षेत्र से विशेष रूप से राजीव नगर रोड के किनारे स्थित एक गोदाम से लगभग 40 मीट्रिक टन (40,000 किलोग्राम) पॉलिथीन जब्त की.
गोदाम में पूरी तरह से पॉलिथीन से भरा एक ट्रक खड़ा पाया गया साथ ही परिसर के अंदर काफी मात्रा में पॉलिथीन रखी हुई थी. छापेमारी के दौरान टीम को गुटखा पैकेट का बड़ा भंडार भी मिला.
कमिश्नर यादव ने बताया कि जब्त पॉलिथीन सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतीत होती है जो प्रतिबंधित है. हालाँकि इसकी संरचना की पुष्टि के लिए सामग्री को प्रयोगशाला विश्लेषण के लिए प्रदूषण नियंत्रण समिति को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा दिखने में यह एक बार इस्तेमाल होने वाली पॉलिथीन लगती है लेकिन हम इसकी पुष्टि के लिए प्रयोगशाला के नतीजों का इंतजार करेंगे.
उन्होंने आगे बताया कि गोदाम में मौजूद लोग जेएमसी टीम को देखकर मौके से भाग गए. अब पॉलिथीन के भंडारण और इच्छित वितरण में शामिल व्यक्तियों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है. अधिकारी खेप के स्रोत और इसके इच्छित प्राप्तकर्ताओं की भी जांच कर रहे हैं.
/ रमेश गुप्ता
You may also like
Rashifal 7 May 2025: इन राशियों के जातकों के लिए शुभकारकर रहेगा दिन, नहीं रूकेगा आपका कोई भी काम, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
Amazon Prime के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं Jio, Airtel और Vi के ये रिचार्ज प्लान, जानें कीमत
Kota में भीषण दावानल की भेंट चढ़ी एक के बाद एक 10 दुकानें! 6 दमकलों ने एक घंटे में पाया काबू, जाने कैसे लगी आग ?
HRA : 8वें वेतन आयोग से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी भारी बढ़ोतरी, DA और HRA में बड़ा बदलाव
इस जगह रात को रुकने वाला सुबह तक ज़िंदा नहीं बचता, क्या है यह राज 〥