गोरखपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भारत सरकार के पूर्व गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयन्ती पर भाजपा हर विधानसभा क्षेत्र में पदयात्रा निकालेगी. पदयात्रा के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रीय भावना से जोड़ने का काम किया जाएगा.
उक्त बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने क्षेत्रीय कार्यालय पर गोरखपुर जिला इकाई द्वारा आयोजित सरदार पटेल की 150 वीं जयन्ती समारोह की तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए कही. इसके उपरांत वह गोरखपुर जिला व महानगर इकाई की ओर से सर्किट हाउस में संयुक्त रूप से आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया के बन्धुओं से भी मुखातिब हुए.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि गृह मंत्री के रूप में सरदार पटेल का देश की अखंडता के लिये किया गया कार्य गौरवशाली है. उन्होंने आज़ादी के बाद स्वतंत्र 520 देशी रियासतों का भारत मे विलय करा करके ऐतिहासिक काम किया. भाजपा संगठन सरदार पटेल जी जयन्ती पर 31 अक्टूबर को रन फार यूनिटी का आयोजन कर देश की एकता का संदेश देती है. सरदार पटेल की इस बार 150वी जयन्ती है जिसको व्यापक स्तर पर समारोह के रुप में मनाने की भाजपा ने तैयारी की है. उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक जिला स्तर पर पदयात्राएं निकाली जाएंगी. हर विधानसभा क्षेत्र में 8 से 10 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकालने की योजना है. पदयात्रा से पहले स्थानीय लोगों में माहैल बनाने के लिए स्कूल कालेजों में अलग अलग प्री इवेंट गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. इसमें निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठी, नुक्कड़ नाटक का आयोजन शामिल है इस दौरान युवाओं के बीच नशा मुक्त भारत शपथ, संस्थानों में स्वदेशी मेलों का आयोजन के अलावा गर्व से स्वदेशी का संकल्प भी दिलाया जाएगा.
पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा चित्र पर श्रद्धाञ्जलि दी जाएगी, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत प्रशस्ति पत्र भी वितरित किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like

26 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : मिल सकती है कोई बड़ी खुशखबरी

26 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : मित्र के सहयोग से कारोबार में नई डील होगी फाइनल

स्त्री और पैसे में से किसी को चुनना हो तो किसे` चुनेंगे आप जानें क्या कहते हैं चाणक्य

गेहूं के आटे में एक चम्मच मिलाकर खा लें ये पाउडर,` न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कब्ज का तोड़, टॉयलेट में बैठते ही साफ होने लगेगा पेट

5 स्टार होटल से अच्छी लोकेशन, किराया सिर्फ 500... हिमाचल में आप कैसे बुक करवा सकते हैं सरकारी गेस्ट हाउस, जानें




