रामगढ़, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । 66वें रामगढ़ थाना प्रभारी के रूप में रविवार को 2012 बैच के इंस्पेक्टर नवीन प्रकाश पांडे ने प्रभार संभाल लिया।
प्रभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ शहरी क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाना है। ताकि आमजनों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि आगामी पर्व को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अवैध कार्य करने वाले संभल जाएं अन्यथा उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चाहे कोयला हो या बालू तस्कर किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा ।
थाने के पदाधिकारियों के साथ की बैठक
प्रभार संभालने के बाद नवीन प्रकाश पांडे ने थाने के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर परिचय प्राप्त किया। साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने हाजत, सीसीटीएनएस और सिरसा का भी निरीक्षण किया।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
अटॉर्नी जनरल ने हाई कोर्ट से कहा – बर्खास्तगी की प्रक्रिया 'पूरी तरह अवैध'
अल्लू अर्जुन ने दादी के निधन के बाद मुंबई में काम पर लौटने की की शुरुआत
कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती, 1 सितंबर से लागू
Yamaha R15 के प्रतिस्पर्धियों की तुलना: कीमत, प्रदर्शन और स्पेसिफिकेशन
मध्य प्रदेश में दिए जाएंगे स्टेट क्रिएटर्स अवार्ड्स, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की घोषणा