फर्रुखाबाद, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh में शासन की सख्ती के बाद भी भूमि कब्जा, खनन एतिहासिक धराेहराें काे नुकसान पहुंचाने से माफिया
बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही मामला फर्रुखाबाद जनपद में सामने आया है. यहां महाभारत कालीन राजा द्रोपद किले के अवशेषों का अवैध खनन करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले की खबर पर जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए हैं. वहीं अधिकारियाें की टीम
ने इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी और खनन माफिया पर कार्रवाई होना तय हो गया है.
डीएम के निर्देश पर मंगलवार काे तहसीदार रविन्द्र सिंह चाहर, पुरातत्व विभाग से प्रभा पांडे अपनी टीम के साथ थाना कंपिल पहुंची और एसओ कंपिल चौधरी व पुलिस बल के साथ राजा द्रोपद के किले का निरीक्षण किया. लेखपाल रोहित मिश्रा ने किले में खनन काे लेकर कानूनगो के साथ जांच की. मौके पर बुजुर्गों ने बताया कि पहले इस जगह पर एक राजा द्रोपद का बोर्ड लगा था, जिसको दबंगाें ने गायब कर दिया है. वह अब इस किले को नेस्तनाबूत करने में लग गए हैं, जिससे वहां पर प्लाटिंग और मार्केट बना सके. किले में एक गोदाम पहले ही बना ली गई है. जिसको ऋषभ गुप्ता ने बनवाया है और वहीं इस पर मिट्टी खनन करवा रहे हैं. जांच के बाद मुख्यालय पहुंची टीम ने जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
इस मामले में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि खनन व अतिक्रमण करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar
You may also like

मशहूर गायिका-गीतकार आस्था गिल ने बताया संगीतकार बनने की सोच कैसे बदली

एमएस धोनी पर बनी फिल्म पाकिस्तानी क्रिकेटर के लिए क्रिकेट में वापसी की प्रेरणा बनी

आगरा के होटल में पुलिस ने मारा छापा, बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मनाने आई लड़की वॉशरूम से कूदी, अस्पताल में भर्ती

मुंबई में विश्व स्तरीय 'मुंबई जलवायु सप्ताह' का होगा आयोजन : सीएम देवेंद्र फडणवीस

'गुस्ताख इश्क' का नया गाना 'शहर तेरे' बुधवार को होगा रिलीज




