भोपाल, 28 अप्रैल . मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सोमवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री राजगढ़ जिले के दौरे पर भी रहेंगे. जहां वे गौ पूजन, हितलाभ वितरण, जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी करेंगे.
तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव सुबह 11 बजे मंत्रालय में भोपाल जिले के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, 12.30 बजे वर्ष 2025-26 में निवेश संवर्धन समेत प्रस्तावित के आयोजनों की रूपरेखा, तिथि निर्धारण के संबंध में बैठक करेंगे. दोपहर 2.00 बजे से मुलाकात का समय आरक्षित रहेगा. दोपहर 3.30 बजे राजगढ़ पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री डाॅ यादव राजगढ़ के सारंगपुर के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे. जलदूतों के साथ श्रमदान, गौ पूजन और हितलाभ वितरण करेंगे. जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे. शाम 06.30 बजे भोपाल वापस लौटेंगे. 07.00 से 07.45 बजे तक निवास पर प्रदेश में प्रस्तावित मेट्रोपॉलिटन एरिया गठन के संबंध में बैठक लेंगे.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
Google TV's Home Panel Rolls Out Widely to Chromecast and Other Devices
उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगा 8 लेन एक्सप्रेसवे, 120 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन
डंपर मालिकों ने झुंझुनू परिवहन कार्यालय पर किया प्रदर्शन
पहलगाम हमले पर राकेश टिकैत ने कहा, 'इससे फायदा-नुकसान किसे हुआ, इसकी भी जांच हो'
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम बोले, 'शॉर्ट टर्म वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को भेजा गया नोटिस'