रांची, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कांटाटोली स्थित चांदनी मैदान में एक दलित परिवार की पैतृक जमीन पर विशेष समुदाय के दबंगों की ओर से अवैध कब्जे का मामला सामने आया है. छोटू राम के परिवार की पुश्तैनी जमीन पर 28 सितंबर को जबरन जेसीबी चलाकर कब्जा करने का आरोप है. विरोध करने पर दबंगों ने परिवार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए उनके घर के सामने सीसीटीवी कैमरा तक लगवा दिया.
पीड़ित परिवार का आरोप है कि कब्जा करने वालों में Jharkhand पुलिस का एक कर्मी भी शामिल है, जो अपने पद का दुरुपयोग कर धमका रहा है. घटनास्थल पर पहुंचे Jharkhand के पूर्व मंत्री और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी से जमीन कब्जाने वाले पक्ष के लोग उलझ गये और छोटू राम पर जमीन छोड़ने का दबाव बनाया. इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गयी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह विवाद को शांत कराया. अमर कुमार बाउरी ने इसे अत्यंत गंभीर मामला बताते हुए रांची के उपायुक्त से फोन पर बात की और विवादित स्थल पर तुरंत किसी भी प्रकार का कार्य रोकने को कहा. इसके बाद उपायुक्त ने कार्य बंद करने का निर्देश जारी किया.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Israel-Hamas: ट्रंप की कोशिशे लाई रंग, इजरायल और हमास के बीच हुई पीस डील
टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद, 11 साल बाद मिचेल स्टार्क करेंगे BBL में वापसी
शरीर के लिए सुरक्षा कवच होते हैं लिम्फ नोड्स, सूजन से बचने के लिए करें ये उपाय
पीएम मोदी की गारंटी और सीएम नीतीश के विकास पर जनता को भरोसा: दिलीप जायसवाल
सुप्रीम कोर्ट ने अजय मिश्रा टेनी पर दर्ज एफआईआर की जांच डीएसपी से कराने का निर्देश दिया