मंडी, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत मंडी जिला के कोठीगैहरी में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों ने पर्यावरण जागरूकता की अलख जगाते हुए आसपास के परिवेश को प्लास्टिक मुक्त किया और जल स्रोतों को संवारा. प्रधानाचार्य बालकृष्ण यादव ने बताया की इस विशेष शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थीयों का सर्वांगीण विकास और राष्ट्र के प्रति सेवा भाव को जाग्रत करना है. इस दौरान स्वयंसेवियों को विभिन्न स्रोत व्यक्तियों द्वारा प्रेरित किया गया. जिनमें अधिवक्ता राजेश भारद्वाज ने न्यायपालिका की कार्य प्रणाली को समझाया. वहीं अन्य सत्र में डाॅ. ईशांत ठाकुर ने मानव शरीर को रोग मुक्त रखने और मनोरोग तथा प्राथमिक उपचार के तौर तरीकों, समाज सेवी आशु ठाकुर और चंद्रमणी ठाकुर ने समाज में विद्यार्थी की भूमिका पर जानकारी दी.
कार्यक्रम प्रभारी भगत चंदेल ने बताया कि शिविर में 48 स्वयंसेवकों ने भाग लिया. जो एक निश्चित समय सारणी के तहत हर गतिविधि करते रहे. जिसमें प्रभात फेरी, योगाभ्यास, प्रार्थना सभा, परेड अभ्यास, खेलकूद, प्रोजेक्ट वर्क, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संध्या आरती, डायरी लेखन शामिल है. वहीं सह प्रभारी आशा देवी ने भी शिविर में महिला ईंचार्ज के रूप में सहयोगी रही. इस सात दिवसीय एनएसएस कैंप का समापन समारोह स्कूल के प्राधानाचार्य बालकृष्ण यादव तथा एसएमसी प्रधान रीना चंदेल, आशु ठाकुर, सहायक शिक्षक भी उपस्थित रहे.
प्रधानाचार्य बालकृष्ण यादव ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को संबोधित कर कई तरह के अनुभवों को साझा किया.वहीं पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी भगत चंदेल ने इस सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर बारे संक्षिप्त विवरण दिया. समापन्न अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा कई तरह मनोरंजक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. इसके पश्चात स्कूल प्रशासन द्वारा उन्हें पुरस्कृत भी किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
अलवर के उद्योग नगर में रुपए के विवाद में युवक की हत्या, दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार
'गैर मर्दों के साथ सो जाओ!' बीवी नहीं` बन पा रही थी मां, तांत्रिक के पास लेकर पहुंचा पति, फिर जो हुआ…
बुढापे में हेमा मालिनी को छोड पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ रह रहे धर्मेंद्र, बॉबी देओल ने…
प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू की 'धन-धान्य योजना', किसानों के लिए बड़ा तोहफा
पंजाब : केंद्रीय मंत्री निमुबेन बंभानिया ने बाढ़ प्रभावित गांवों का किया दौरा, कहा- 'केंद्र सरकार पीड़ितों के साथ'