बेतिया, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र योगपट्टी के मच्छरगांवा नगर पंचायत के हथिया वार्ड 01 मे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अब्दुल गनी के अध्यक्षता में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 150 से अधिक ग्रामीणो के एवं 50 से अधिक स्कूल के बच्चों को फाइलेरिया रोग के बारे में व इससे बचाव की जानकारी दी गई।
चर्चा के दौरान फाइलेरिया/ हाथी पांव मरीजों को रुग्णता प्रबंधन में मदद हेतु सीख दी गई। सभी उपस्थित 15 फाइलेरिया रोगियों को रख रखाव एवं व्यायाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। फाइलेरिया रोगियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र के बारे में भी जानकारी दी गई। उपस्थित सीएचओ मनीष कुमार के द्वारा अन्य बीमारियों के बारे में बताया गया और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर एमएमडीपी क्लीनिक के माध्यम से आवश्यक परामर्श एवं दवाओ के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस बीमारी से समुदाय को बचाव करने हेतु विभिन्न सुझाव दिए गये। मच्छरगावा गांव के सभी ग्रामीण ने संकल्प लिया कि गांव में सभी तरह की बीमारी को दूर भागकर गांव को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करेंगे। इसमें पिरामल स्वास्थ्य के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राजू सिंह, प्रोग्राम ऑफिसर कम्युनिकेबल डिजीज श्याम सुन्दर कुमार, धर्मेंद्र यादव, प्रलय महेंद्र सोलंकी, आशा, आशा फैसिलिटेटर आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
You may also like
भारत का डीएनए एक, मान्यताएं हो सकती हैं अलग-अलग : आचार्य सुनील सागर
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 12,328 करोड़ रुपए की रेलवे परियोजनाओं को दी मंजूरी, गृह मंत्री शाह ने जताया आभार
आरएसएस शताब्दी समारोह में देश की जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी, मोहन भागवत के संबोधन से मिली नई दिशा
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन ने दुनिया भर में भगवान गणेश की 50 अनूठी मूर्तियों के साथ बनाया रिकॉर्ड
नैनीताल के मल्लीताल में लगी भीषण आग