कोलकाता, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ईडी ने बुधवार को कोलकाता के दो ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई एक बड़े वित्तीय घोटाले के मामले में की गई.
सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी ने सॉल्टलेक के सीएफ ब्लॉक स्थित एक आवासीय फ्लैट में छापा मारा, जहां एक चार्टर्ड अकाउंटेंट रहते हैं. केंद्रीय बलों की मौजूदगी में सुबह से ही वहां तलाशी अभियान जारी रहा. ईडी अधिकारियों ने उस व्यक्ति के कार्यालय में भी छापेमारी की, जो कि कोलकाता के किरण शंकर राय रोड पर स्थित है. इस दौरान जांच अधिकारी कई दस्तावेजों की बारीकी से जांच करते रहे.
ईडी सूत्रों के मुताबिक, यह मामला ग्रह-रत्न (ज्योतिषीय पत्थरों) की बिक्री के नाम पर हुए एक बड़े वित्तीय घोटाले से जुड़ा है.
बताया गया है कि हैदराबाद और अहमदाबाद में भी एक साथ छापेमारी की गई है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि कम कीमत वाले रत्नों को महंगे दामों में बेचकर भारी रकम वसूली गई थी. बाद में यह मामला करीब 350 करोड़ रुपये के वित्तीय घोटाले तक पहुंच गया.
जांच एजेंसी यह भी पता लगाने में जुटी है कि यह 350 करोड़ रुपये किन माध्यमों से विदेश भेजे गए और इसमें किन लोगों की संलिप्तता रही.
ईडी के अधिकारियों का कहना है कि रत्न व्यापार के नाम पर विदेशी मुद्रा के अवैध लेनदेन का एक संगठित नेटवर्क सक्रिय था. अब यह जांच की जा रही है कि यह नेटवर्क कैसे काम करता था, किन चैनलों से पैसा विदेश भेजा गया और इस पूरे खेल में कौन-कौन शामिल थे.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
ब्रिटिश पीएम के स्वागत में सजा सी-लिंक पुल और बीएमसी भवन, विदेश मंत्रालय ने शेयर की तस्वीरें
जिंदल लीडरशिप लेक्चर में बोले सचिन पायलट, 'मेट्रो शहरों से बाहर युवाओं में राजनीति को लेकर ज्यादा जुनून'
महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में सभी 12 आरोपियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत
पत्नी के नहाने का Video बना रहा था` शख्स, कैमरे में कैद हुई डरावनी चीज, कमजोर दिल वाले न देखें
पहाड़ से आवाज आई, हम सीट के नीचे छिप गए… हिमाचल बस हादसे में दो बच्चों की कैसे बची जान, खुद बताया