Next Story
Newszop

हरियाणा में खोले जाएंगे 350 नए वीटा बूथ

Send Push

image

सोनीपत, 12 मई . हरियाणा के सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन

मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हैफेड और वीटा के गुणवत्तापूर्ण उत्पाद

अब एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे.

इसके लिए डेयरी फेडरेशन और हैफेड मिलकर मॉडल पार्लर

स्थापित करेंगे, जिससे आमजन को विश्वस्तरीय उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला मिलेगी. मुख्यमंत्री

नायब सिंह सैनी की घोषणा के अनुसार इस वर्ष 350 नए वीटा बूथ खोले जाएंगे.

सोमवार को डॉ. शर्मा व उनकी धर्मपत्नी डॉ. रीटा शर्मा ने सोनीपत

के कामी रोड स्थित श्याम महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित वीटा बूथ का उद्घाटन

किया. केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के हर परिवार को सहकार से जोड़ने

के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार ने सहकारिता विभाग का बजट 58.8 प्रतिशत बढ़ाया

है.

डॉ. शर्मा ने बताया कि इस वित्त वर्ष में डेयरी फेडरेशन

15 प्रतिशत अधिक दूध संकलन का लक्ष्य लेकर चल रही है. दूध उत्पादकों के लिए मुख्यमंत्री

दूध प्रोत्साहन योजना के तहत 70 करोड़ रुपये का अतिरिक्त आवंटन किया गया है. हर जिले

में चिलिंग प्लांट और हर खंड में दूध संकलन केंद्र खोलने की कार्ययोजना भी बनाई गई

है.

भारत-पाक तनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान

की कायराना हरकत का भारतीय सेना ने सटीक जवाब दिया. ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकी

ठिकानों को ध्वस्त किया गया. पंजाब से पानी विवाद पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि हरियाणा

किसी का हक छीनता नहीं और अपना हक छोड़ता नहीं. पंजाब सरकार को अदालत व भाखड़ा-ब्यास

बोर्ड के निर्णयों का सम्मान करना चाहिए.

—————

शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now