हुगली, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्दवान मेन (शाखा) के मानकुंडू स्टेशन पर बुधवार अपराह्न हॉकर्स ने आरपीएफ की कार्रवाई के खिलाफ रेल लाइन पर अवरोध कर जोरदार प्रदर्शन किया। इसके चलते तकरीबन घंटे भर के लिए ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। घटना स्थल पर आरपीएफ, जीआरपी और के जवान मौके पर पहुंचे और तकरीबन घंटे भर बाद ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू हुआ।
हॉकर्स का आरोप है कि आरपीएफ चलती ट्रेन में उनसे जबरन जुर्माना वसूलती है और उन्हें ट्रेन से उतार देती है। बर्दवान-हावड़ा मार्ग के सेवड़ाफूली, बैंडेल और बाली में कई हॉकर्स को हिरासत में लिया गया है। उनकी बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर यह अवरोध हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग पौने एक बजे से यह अवरोध शुरू हुआ और हॉकर्स के संगठन राष्ट्रीय बंगला सम्मेलन हॉकर्स संघ के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हुआ।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
दिल्ली में राजदूतों संग गोलमेज बैठक, सर्बानंद सोनोवाल बोले– भारत 01 ट्रिलियन डॉलर समुद्री निवेश रोडमैप के साथ दुनिया के लिए दरवाजे खोल रहा
बॉलीवुड सितारों ने गणेश चतुर्थी का धूमधाम से मनाया
आईपीएल में भारत के नंबर-1 फिंगर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के वो रिकॉर्ड जो रहेंगे हमेशा याद
एशिया कप 2025: चीनी ताइपे और बांग्लादेश हॉकी टीमें राजगीर पहुंचीं, 29 अगस्त से भिड़ंत शुरू
एशिया कप के बाद संन्यास ले सकते हैं सूर्यकुमार यादव, उम्र 35 के करीब